मारुति सुजुकी ने वैगन आर (Maruti Wagon R) की टॉप-स्पेक वेरिएंट से एक फीचर को चुपचाप हटा दिया है। जो कि इसके ग्राहकों के दिल तोड़ने वाली बात है। इसके कई सारे टॉप फीचर में से किसी एक का हटाया जाना यूज़र को परेशान कर सकता है। वर्तमान में हैचबैक को चार वेरिएंटों में पेश किया गया है – Lxi, Vxi, ZXi और ZXi प्लस, जिसमें दो पावरट्रेन विकल्प उपलब्ध हैं। यह मॉडल भारत में शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से उपलब्ध है।
दरअसल, कार निर्माता ने वैगन आर की इक्यूपमेंट लिस्ट से रियर डिफॉगर फंक्शन को हटा दिया है। इस फीचर को पहले टॉप-स्पेक ZXi प्लस मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ पेश किया जाता था। आपको बता दें कि वैगन आर की अन्य फीचर लिस्ट में इस फीचर को हटाए जाने के अलावा किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
वैगन आर में दो अलग अलग इंजन ऑप्शन्स पेश किए गए हैं जिनमें 1.2-लीटर और 1.0-लीटर की एनए पेट्रोल इंजन शामिल है। जहां पहले इंजन वाला विकल्प 89bhp और 113Nm के पीक टॉर्क को उत्पन्न करता है, तो वहीं दूसरे इंजन वाले को 66bhp और 89Nm के पीक टॉर्क के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा ट्रांसमिशन के लिए पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी (एजीएस) यूनिट भी उपलब्ध हैं। साथ ही 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में कंपनी द्वारा फिटेड सीएनजी किट का भी ऑप्शन मिलता lहै।
ये भी पढ़ें: Volkswagen Taigun की कीमत में फिर से बढ़ोतरी, जानें कितने में ख़रीद सकते हैं ग्राहक
तो चलिए जानते हैं इसके वेरिएंट और क़ीमत के बारे में, जो कि इस प्रकार है –
एलएक्सआई 1.0 की कीमत 5.54 लाख रुपये, वीएक्सआई 1.0 की कीमत 5.99 लाख रुपये, ZXi 1.2 की कीमत 6.28 लाख रुपये, एलएक्सआई 1.0 सीएनजी की कीमत 6.44 लाख रुपये, वीएक्सआई 1.0 एजीएस की कीमत 6.54 लाख रुपये, ZXi प्लस 1.2 की कीमत 6.75 लाख रुपये, ZXi 1.2 AGS की कीमत 6.83 लाख रुपये, वीएक्सआई 1.0 सीएनजी की कीमत 6.89 लाख रुपये, ZXi Plus 1.2 डुअल टोन की कीमत 6.87 लाख रुपये, ZXi प्लस 1.2 AGS की कीमत 7.30 लाख रुपये और ZXi प्लस 1.2 AGS डुअल टोन की कीमत 7.42 लाख रुपये कंपनी ने तय की है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक साल के दौरान इस कार की बिक्री में कमी देखने को मिल रही है, हालांकि सच क्या है ये कंपनी को ही पता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी