Renault India Private Limited ने अपने ग्राहकों के लिए लगाया मानसून कैंप, मिलेंगे ये फ़ायदे

renault-india-private-limited

Renault India Private Limited ने अपने ग्राहकों के लिए देशभर में मानसून आफ्टरसेल्स सर्विस की शुरूआत कर दी है। इस सेवा का मानसून कैंप 17 जुलाई से 23 जुलाई 2023 तक पूरे भारत भर में सभी रेनो डीलरशिप सुविधाओं पर आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही इस मौके पर रेनो कार मालिकों को मानसून के दौरान सुरक्षित और समस्या रहित ड्राइविंग के लिए कुशल सर्विस टेकनीशियनो के द्वारा एक कंप्लीमेंट्री कार जांच की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी कैंप में शामिल होना होगा और ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि रेनो इंडिया ने मानसून शिविर में कार के सभी प्रमुख कार्यों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हफ्ते भर तक चलने वाले इस पहल के दौरान डीलरशिप पर जाने वाले ग्राहक इस शानदार और आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें उनके लिए चुनिंदा पार्ट्स पर 10 प्रतिशत की छूट, एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत तक की छूट, और लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत की छूट शामिल है। वहीं इसके साथ-साथ रेनो इंडिया एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस पर भी 10 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। ऐसा माना जा रहा है की इस कैंप के आयोजन से कपंनी की साख मजबूत होगी और आने वाले समय में कस्टमर्स का भरोसा भी मजबूत होगा।

जानकारी के अनुसार रेनो इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के उपाध्यक्ष सुधीर मल्होत्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि हमें पूरे भारत में हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए ‘रेनॉल्ट मॉनसून कैंप’ का राष्ट्रव्यापी लॉन्च करने पर बेहद खुशी हो रही है। हमारा मुख्य उद्देश्य रेनॉल्ट में ग्राहकों की संतुष्टि को सुनिश्चित करना और एक अद्भुत ब्रांड स्वामित्व के अनुभव प्रदान करना है। इस सुविधा के आने से बड़े स्तर पर कस्टमर्स को लाभ मिलने की संभावना है, ऐसे में जल्द से जल्द इसकी डिटेल जानकर अपनी कार को मेन्टेन करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti Wagon R खरीदने वालों के लिए बुरी खबर, अब नहीं मिलेगा ये टॉप एडवांस फीचर

वहीं इसके उन्होंने आगे कहा कि मानसून कैंप के साथ हमारा लक्ष्य चुनौतीपूर्ण मानसून सीजन के दौरान रेनो वाहनों के परफॉर्मेंस और सुरक्षा को अनुकूलित करना है। इसके अलावा हमारे कुशल तकनीशियनों द्वारा किए गए कंप्लीमेंट्री कार चेक-अप, आकर्षक ऑफर और आकर्षक गतिविधियों के जरिए हम अपने ग्राहकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।