भारत में आज कई विदेशी कंपनियां भी अपनी कारों की बिक्री कर रही हैं और इन्ही में से दो कंपनियों की अलग-अलग कारों की बात इस आर्टिकल में होने वाली है। सबसे पहले आपको कंपनियों के नाम बताते हैं, इनके नाम Toyota और kia हैं। जिन कारों क तुलना होने वाली है, उनके नाम Kia Seltos और Toyota Urban Cruiser Hyryder हैं। चलिए जानते हैं की कैसे ये दोनों गाड़ियां एक दूसरे से अलग हैं और किसे खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है। आगे बढ़ें उससे पहले आपको ये जान लेना चाहिए की आगे Kia Seltos के HTX IVT और Toyota Urban Cruiser Hyryder के V HYBRID वैरिएंट की बात होने वाली है।
इंजन
Seltos में 4 सिलिंडर वाला 1497 सीसी का इंजन दिया जाता है, ये इंजन 6300 आरपीएम पर 113.43bhp की पावर और 4500 आरपीएम पर 144Nm का टॉर्क देता है। Urban Cruiser Hyryder में 3 सिलिंडर वाला 1490 सीसी का इंजन दिया जाता है, इसमें 5500 आरपीएम पर 91.18bhp की पावर और 4400-4800 आरपीएम पर 122Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। ये दोनों ही गाड़ियां ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं।
सस्पेंशन, स्टीयरिंग ब्रेक
कंफर्ट के लिए किसी भी कार में सस्पेंशन का बेहतर होना जरुरी है। Kia Seltos के रियर में Coupled Torsion Beam Axle with Coil Spring और फ्रंट में McPherson Strut with Coil Spring सस्पेंशन दिया जाता है, जबकि Urban Cruiser Hyryder के रियर में Torsion Beam और फ्रंट में MacPherson Strut सस्पेंशन दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: सिर्फ भारत के लिए मात्र 20 लाख रुपये में लॉन्च होगी Tesla की electric car! ये रही पूरी जानकारी
फ्यूल टैंक और परफॉरमेंस
Urban Cruiser Hyryder में 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है और ऐसा दावा किया जाता है की ये कार 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। Kia Seltos में 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, ये 17 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
कीमत
Urban Cruiser Hyryder की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि सेल्टोस की एक्स-शोरूम कीमत 15.90 लाख रुपये से शुरू होती है।
फीचर्स
फीचर्स के मामले में Urban Cruiser Hyryder और Kia Seltos में समानता नजर आती है। इन दोनों ही कारों में Power Steering
Power Windows Front
Power Windows Rear
Automatic Climate Control
Low Fuel Warning Light
Accessory Power Outlet
Trunk Light
Rear Reading Lamp
Rear Seat Headrest
Adjustable Headrest
Rear Seat Centre Arm Rest
Height Adjustable Front Seat Belts जैसी खूबियां देखने को मिल जाती हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी