ये है ऑल-न्यू हुंडई एक्सटर, मारुति इनविक्टो की वेटिंग पीरियड, जबर्दस्त फीचर्स से लैस इस एसयूवी की इतनी है कीमत

car-news

जुलाई के पहले 10 दिन भारतीय वाहन उद्योग के लिए एक्शन से भरपूर थे, क्योंकि इस दौरान 4-पहिया और 2-पहिया सेगमेंट में कई तरह के महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट लॉन्च किए गए हैं। अगर चार पहिया वाहन सेगमेंट की बात ककी जाए तो किआ ने काफ़ी शानदार डिजाइन और एडवांस्ड इंटीरियर के साथ अपडेटेड सेल्टोस को बाज़ार में पेश किया है। जबकि दूसरी ओर मारुति सुजुकी ने इनविक्टो और हुंडई ने एक्सटर को पेश किया है और दोनों ही उत्पाद लॉन्च बेहद खास अहमियत रखते हैं। Maruti Invicto ब्रांड की पहली री-बैज टोयोटा है। वहीं Hyundai Exter कंपनी की सबसे सस्ती और सबसे छोटी सी SUV है। हालांकि नए उत्पाद होने के बाद भी दोनों यूटिलिटी व्हीकल्स ने बीते कुछ हफ्तों में ग्राहकों के बीच खासी दिलचस्पी पैदा कर दी है।

मारुति इनविक्टो वेटिंग पीरियड

बताया गया है कि ज्यादातर जगहों पर दो महीने तक की मारुति इनविक्टो के लिए वेटिंग पीरियड चल रही है। अब तक लगभग 7,000 बुकिंग इस प्रीमियम एमपीवी को मिल चुकी हैं, जिसमें टॉप-एंड अल्फा+ 7-सीटर वैरिएंट की काफी अधिक मांग है। बता दें कि यह जेटा+ 7-सीटर और 8-सीटर वैरिएंट में भी मार्केट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत तक़रीबन 24.79 लाख रुपये और 24.84 लाख रुपये तक है।

मारुति इनविक्टो फीचर्स

28.42 लाख रुपये की प्राइस के साथ अल्फा+ वैरिएंट वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदरेट सीटें, एक पावर्ड टेलगेट, एक पैनोरमिक सनरूफ,वेंटिलेटेड सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ ही एक पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट जैसे फीचर्स इसमें शामिल है। इसके अलावा आपको इसमें ऑटोमैटिक डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर इंडिकेटर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक ऑटोमैटिक दिन और रात का अंदर का रियरव्यू मिरर, आइसोफिक्स सीट एंकर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Yamaha के लिए काल बनकर आने वाली है Hero Karizma, कंपनी ने पेटेंट कराया नाम

हुंडई एक्सटर वेटिंग पीरियड

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी मार्केट में 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। केरल में वाहन के सभी वैरिएंट्स पर लगभग 6 हफ्ते तक की वेटिंग पीरियड है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम में मैनुअल और एएमटी वैरिएंट के लिए भी वेटिंग पीरियड करीब 7 दिन और चार हफ्ते तक रहने वाले हैं। हालांकि, इसके लिए यहां जो सबसे ध्यान देने की बात है वो ये कि राज्य और क्षेत्र के आधार पर हुंडई एक्सटर की वेटिंग पीरियड वैरिएंट, अलग अलग भी हो सकती है।

हुंडई एक्सटर इंजन, वैरिएंट्स

इसके बाद नई हुंडई एक्सटर को शक्ति देने के लिए इसमें 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह 83bhp का पावर और 114Nm का टॉर्क पैदा करता है। बता दें कि माइक्रो suv सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। वहीं एक्सटर 5 वैरिएंट्स – EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में आती है और हुंडई एक्सटर की प्राइस 5.99 लाख से लेकर 9.32 लाख रुपये तक जाती है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।