Tata Nexon vs Tata Punch: कार लेने से पहले कई बार ये बात दिमाग में आती है की कौन सी गाड़ी अच्छी और कौन सी नहीं है, लेकिन आपको ये बताने वालों की संख्या काफी कम की आपके बजट और डिमांड के हिसाब से कौन सी कार लेनी चाहिए। ऐसी ही एक जानकारी के साथ आ चुके हैं हम एक नया आर्टिकल लेकर, इसके माध्यम से दो दमदार कारों की बेसिक फीचर्स और कीमत की तुलना आपके सामने रखी जाएगी। इन गाड़ियों का नाम है Tata Nexon और Tata Punch, टाटा मोटर्स की इन दो कारों ने कंपनी को नए मुकाम पर पहुँचाया है और आगे भी इनके कई मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं। चलिए बिना समय गवाएं जानते हैं इनके बारे में,
इंजन
टाटा ने अबतक जितनी भी गाड़ियों को लॉन्च किया है, लगभग उन सभी में नए इंजन को दिया गया है और यही बात बड़े स्तर पर कस्टमर्स को आकर्षित करने में कामयाब रही है। Tata Nexon में 1199 सीसी 1.2l Turbocharged Revotron इंजन का सपोर्ट दिया गया है, इसमें 5500 आरपीएम पर 118.35bhp की पावर और 1750-4000 आरपीएम पर 170Nm का टॉर्क देने की ताकत है। जबकि Tata Punch में भी इतने ही सीसी का 1.2 l Revotron Engine दिया जा रहा है, इसमें 6000 आरपीएम पर 117.74bhp की पावर और 3250+/-100 आरपीएम पर 115Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता है
फीचर्स
टाटा नेक्सॉन में आपको आटोमेटिक ट्रांसमिसन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स मिलते हैं, जबकि पंच में केवल 5, हालाँकि इसमें भी आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ही विकल्प दिया गया है। दावे के मुताबिक टाटा पंच एक लीटर फ्यूल में 18 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है और नेक्सॉन में ये घटकर 17 किलोमीटर रह जाती है। 44 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आने वाली नेक्सॉन से इस मामले में पंच थोड़ा पिछड़ी हुई नजर आ रही है, पंच में फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर के आस-पास है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, ब्रेक असिस्ट और एयर कंडीशनर जैसी खूबियां दोनों ही कारों में एक समान हैं
ये भी पढ़ें:लॉन्च होने के लिए दिल्ली पहुंची Tata Indica! शोरूम के बाहर भीड़ देख, पुलिस को
कीमत
Tata Nexon का बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत करीब 13 लाख रुपये है और Punch की 9.47 लाख रुपये, ये कीमतें आपके नजदीकी शोरूम में कम-ज्यादा हो सकती हैं। इन सभी बेसिक खूबियों की तुलना पर ये बात साफ है की फीचर्स के मामले में Punch, Tata Nexon से ज्यादा पीछे नहीं है। परन्तु सेफ्टी और इंजन के मामले में इनमें अंतर नजर आता है
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी