भारत में बिकने वाली suv कारों की लिस्ट बड़ी लंबी है और अक्सर ही ये देखा जाता है की लोग कुछ कारों की तुलना भी करते हैं और इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको भारत में बिकने वाली दो कारों के बारे में बताने वाले हैं, ये गाड़ियां suv नहीं बल्कि सेडान बॉडी पर आती हैं। इन गाड़ियों का नाम Hyundai Verna और Skoda Slavia है। यहां Hyundai Verna के SX Opt Turbo DCT DT और Skoda Slavia के 1.5 TSI Anniversary Edition AT वैरिएंट की जानकारी मिलने वाली है।
प्राइस
कंपनियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक Hyundai Verna, 17.38 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है, जबकि ऑन रोड कीमत 20,17,930 रुपये तक जाती है। Skoda Slavia की एक्स-शोरूम कीमत 18.68 लाख रुपये है, जोकि ऑन रोड 21,54,979 रुपये तक जाती है। ऑन रोड कीमत आपके शहर के मुताबिक बदल भी सकती है।
इंजन और ट्रांसमिशन
हुंडई वरना में 1482cc का 1.5L Turbo GDi Petrol इंजन दिया जाता है, ये 5500 आरपीएम पर 157.57bhp की पावर और 1500-3500 आरपीएम पर 253Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। बात रही स्कोडा साल्विया की तो इसमें 1498cc का 1.5 L TSI Petrol इंजन मिलता है, ये 5000-6000 आरपीएम पर 147.52bhp की पावर और 1600-3500 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क देता है। Hyundai Verna में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 7-speed DCT, जबकि Skoda Slavia में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-speed गियर बॉक्स दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही सामने आया Skoda Kodiaq के नए मॉडल का पॉवरट्रेन
फ्यूल और परफॉरमेंस
ये दोनों ही गाड़ियां पेट्रोल फ्यूल से ऑपरेट होती हैं। BS VI 2.0 एमिसन पर आने वाली Hyundai Verna में 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और कंपनी दावा करती है की ये कार 20.6 kmpl का माइलेज देती है। Skoda Slavia भी BS VI 2.0 एमिसन पर आती है और इसमें भी 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है। स्कोडा कंपनी अपनी इस कार के साथ 18.41 kmpl माइलेज मिलने का दावा करती है।
सेफ्टी
पहले लोग कम कीमत और अधिक माइलेज वाली कारों को खरीदना पसंद करते थे, लेकिन अब इसमें एक चीज और जुड़ चुकी है और वो है सेफ्टी। कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स का बेहतर होना बहुत जरुरी है। Skoda Slavia और Hyundai Verna में
Power Door Locks
Anti Theft Alarm
Driver Airbag
Anti Lock Braking System
Central Locking
Passenger Airbag
Seat Belt Warning
Isofix Child Seat Mounts
Electronic Stability Control
Follow Me Home Headlamps
Rear Camera
Pretensioners And Force Limiter Seatbelts और
Hill Assist जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं, जो एक में हैं और एक में नहीं हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी