Hyundai Exter vs Tata Punch: कॉम्पैक्ट suv सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा अब और कठिन हो चुकी है, ऐसे में आपके लिए हम कुछ नया लेकर आए हैं। इस आर्टिक्ल में दो कारों की तुलना की जाने वाली है, जिनके बीच आने वाले समय में भारी घमासान हो सकता है सेल्स को लेकर। आपके स्क्रीन पर अभी दो गाड़ियां हैं, इनमें एक है Hyundai Exter और दूसरी है Tata Punch. exter को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है और punch लंबे समय से भारतीय कस्टमर्स की पहली पसंद बनी हुई है। चलिए जानते हैं की कैसे ये दोनों गाड़ियां एक दूसरे से अलग हैं। इस आर्टिकल में एक्सटर के SX Opt Connect DT AMT और पंच के Creative AMT IRA DT वैरिएंट की बात होने वाली है।
कीमत
10.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Hyundai Exter को ऑन रोड 11,71,013 रुपये में खरीद सकते हैं। Tata Punch की एक्स-शोरूम कीमत 9.52 लाख रुपये है और इसे 10,66,320 रुपये की ऑन रोड कीमत में खरीद सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
हुंडई एक्सटर में 1197 सीसी का 4 सिलिंडर 1.2L Kappa Petrol इंजन दिया गया है, ये 6000 आरपीएम पर 81.80bhp की पावर और 4000 आरपीएम पर 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा पंच में 1199 सीसी का 3 सिलिंडर 1.2 l Revotron Engine दिया जाता है, ये 6000 आरपीएम पर 86.63bhp की पावर और 3250+/-100 आरपीएम पर 115Nm टॉर्क देता है। दोनों ही कारों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स जोड़े गए हैं।
ये भी पढ़ें: आखिर कैसे Activa के लिए चुनौती बनकर आया TVS NTORQ 125, ये रही पूरी जानकारी
फ्यूल और परफॉरमेंस
Hyundai Exter और Tata Punch दोनों ही गाड़ियों में 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, वहीं माइलेज में अंतर नजर आ रहा है। दावे के मुताबिक हुंडई एक्सटर 19.2 kmpl का माइलेज देती है, जबकि टाटा पंच 18.8 kmpl का माइलेज देती है।
डायमेंशन
2450mm लंबे व्हीलबेस के साथ आने वाली Hyundai Exter की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 3815mm, 1710mm और 1631mm है। 2445mm लंबे व्हीलबेस के साथ Tata Punch की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई 3827mm, 1742mm और 1615mm है। टाटा पंच में 350 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, जबकि एक्सटर का बूटस्पेस 391 लीटर के आस-पास है।
सेफ्टी
सेफ्टी के मामले में हुंडई एक्सटर, टाटा पंच के मुकाबले ज्यादा बेहतर नजर आती है। टाटा पंच में दो एयरबैग्स मिलते हैं, जबकि एक्सटर में 6 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो हुंडई एक्सटर, टाटा पंच एक मुकाबले ज्यादा बेहतर नजर आती है, हालांकि बाकी की बातें कार की परफॉरमेंस देखने के बाद ही साफ हो सकेंगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी