Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun की तुलना करने पर हुआ बड़ा खुलासा, नहीं दी…

skoda-kushaq-vs-volkswagen-taigun

Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun का नाम तो सुना ही होगा, ये देश में बिकने वाली दो ऐसी गाड़ियां हैं जिनकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आज आपको इनके फीचर्स से रूबरू करवाने वाले हैं, साथ में जानेंगे स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल्स। चलिए बिना देर किए जानते हैं की क्या-क्या खास लेकर आती हैं ये दोनों गाड़ियां। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें की इस आर्टिकल में Skoda Kushaq के 1.5 TSI Monte Carlo DSG और Volkswagen Taigun के 1.5 GT Plus Edge Matte DSG मॉडल की जानकारी दी जाने वाली है।

इंजन

Skoda Kushaq में 1498 का 1.5 TSI Petrol Engine मिलता है, इसमें 5000-6000 आरपीएम पर 147.51bhp की पावर और 1600-3500 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने की ताकत है। इसे 7-Speed ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। Volkswagen Taigun में 1498 सीसी का 1.5L TSI EVO इंजन दिया जाता है, ये इंजन भी Kushaq के सामान पावर और टॉर्क देता है। इसे 7-Speed DSG ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन एक साथ जोड़ा गया है।

सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक

Skoda Kushaq के फ्रंट में McPherson suspension with lower triangular links and stabiliser bar और रियर में Twist Beam Axle सस्पेंशन मिलता है। Volkswagen Taigun के फ्रंट में McPherson suspension and stabiliser bar और रियर में Twist beam axle सस्पेंशन दिया हुआ है। दोनों कारों में इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग दी हुई है, जिसे टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 7.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में घर लेकर जाएं Mahindra XUV300, मिलेंगे ये फीचर्स

फीचर्स और एक्सेसरीज

फीचर्स के मामले में दोनों ही कारों को शानदार माना गया है, इसमें

  • टैकोमीटर (Tachometer)
  • इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi Tripmeter)
  • लेदर सीट्स (Leather Seats)
  • ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment)
  • डिजिटल क्लॉक (Digital Clock)
  • डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer) और
  • ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard) के साथ तमाम खूबियां मिल जाती हैं।

कीमत

Skoda Kushaq के 1.5 TSI Monte Carlo DSG मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 19.69 लाख रुपये है, ये ऑन रोड 22.84 लाख रुपये तक जा सकती है। Volkswagen Taigun के 1.5 GT Plus Edge Matte DSG मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 19.46 लाख रुपये से शुरू होती है, इसे 22.53 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत में खरीद सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।