देश की सबसे भरोसेमंद बाइक बन चुकी Hero Splendor हर महीने सेल के नए रिकॉर्ड बना रही है, अगर आप नई स्प्लेंडर लेने जाएंगे तो इसके लिए कम से कम 82 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) लगने वाले हैं। वहीं सेकेंड हैंड मॉडल खरीदने पर कम पैसे खर्च करने होंगे। अभी हम आपको स्प्लेंडर के कुछ पुराने मॉडल्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी कीमत भी कम है और कंडीशन भी बेहतर नजर आती है।
1: Hero Splendor Plus 100cc के 2011 मॉडल को मात्र 42,000 रुपये में खरीद सकते हैं, इस बाइक को अबतक 30 हजार किलोमीटर ड्राइव किया गया है और इसके ओनर द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक आज भी 50kmpl का माइलेज बड़े आराम से मिल जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो कम कीमत में ये डील सबसे बेहतर हो सकती है
2: Hero Splendor Plus 100cc 2017 मॉडल को ड्रूम नाम की वेबसाइट पर 36 हजार रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 18,068 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी ये बाइक गुरुग्राम से रजिस्टर की गई है। बेसिक रेड कलर में आने वाली इस बाइक की कंडीशन देखने में सही नजर आ रही है, परंन्तु खरीदने से पहले आप अपने स्तर पर इसकी जांच अवश्य कर लें।
ये भी पढ़ें: Discover 2.O में मिलने वाला है Bajaj Pulsar 150 का इंजन? ये रही एक्स-शोरूम कीमत
3: Hero Splendor Plus 100cc 2010 मॉडल को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब से 33,500 रुपये खर्च करने हो सकते हैं। इस बाइक को अबतक 58,195 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और ओनर का दावा है की इसमें 81 Kmpl का माइलेज देने की क्षमता है, जोकि कंपनी भी क्लेम नहीं करती है। आधिकारिक पुष्टि के लिए आप टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं।
4: Hero Splendor Plus 100cc 2020 मॉडल को droom पर 55,160 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, 12,544 किलोमीटर चल चुके इस मॉडल में 65kmpl का माइलेज देने की क्षमता है, ऐसा ओनर का दावा है। इसे दिल्ली लोकेशन से लिस्ट किया गया है।
5: दो साल पहले ही लॉन्च हुई Hero Splendor Plus Kick Alloy 100cc IBS BS6 मॉडल को अबतक 10,800 किलोमीटर ड्राइव किया जा चुका है। 65,010 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट की ये बाइक देखने में सही नजर आती है और इसका कलर भी नए जैसा है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी