47kmpl माइलेज वाली Bajaj Pulsar 150 की कीमत मात्र 22 हजार रुपये, खाते से…

bajaj-pulsar-150

स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन भारतीय कस्टमर्स के मन में जिस बाइक का नाम सबसे पहले आता है, वो है Bajaj Pulsar 150, कम कीमत में दमदार फीचर्स लेकर आने वाली इस बाइक के नए मॉडल को खरीदने में 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च हो सकते हैं। अगर आप भी इसे खरीदने की इच्छा रखते हैं और पैसे नहीं हो पा रहे हैं तो सेकेंड हैंड मॉडल चेक कर सकते हैं। आज हम आपको Bajaj Pulsar 150 के पांच ऐसे सेकेंड हैंड मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कम से कम कीमत में अच्छी कंडीशन के साथ ख़रीदा जा सकता है। ये बाइक 4-Stroke, 2-Valve, Twin Spark BSVI Compliant DTS-i FI प्लेटफार्म पर डिज़ाइन की गई है, इसमें 14 PS की पावर और 13.25 Nm का टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है। सेफ्टी के लिए दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस की सुविधा दी जा रही है। कंपनी ऐसा दावा करती है की बाइक के नए मॉडल में 47kmpl की माइलेज देने की क्षमता है, जोकि काफी सही माना जा सकता है। चलिए जानते हैं इसके कुछ सेकेंड हैंड मॉडल्स के बारे में।

1: बजाज पल्सर 150 के 2014 मॉडल को OLX पर लिस्ट किया गया है, इसकी कीमत 32 हजार रुपये तय की गई है। दिल्ली के रोहिणी नगर लोकेशन पर लिस्ट हुई इस बाइक को अबतक 28 हजार किलोमीटर ड्राइव किया गया है।

2: OLX पर ही रजिस्टर Bajaj Pulsar 150 के 2016 मॉडल को 49 हजार रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, ये बाइक 22 हजार किलोमीटर के आस-पास का सफर तय कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: Nissan Magnite GEZA हुई लॉन्च, Tata Nexon और Mahindra XUV300 की हालत खराब…

3: 50 हजार किलोमीटर चल चुकी Bajaj Pulsar 150 के 2012 मॉडल को 22 हजार रुपये में सेल करने के लिए लिस्ट किया गया है।

4: Droom नाम की वेबसाइट पर रजिस्टर Bajaj Pulsar 150 के 2013 मॉडल को 37 हजार रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। ये बाइक अबतक 17 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर चुकी है।

5: हैदराबाद RTO में रजिस्टर Bajaj Pulsar 150 के एक दूसरे 2012 मॉडल को की कीमत 39 हजार रुपये तय की गई है, इसे 35 हजार किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।