Nissan Magnite GEZA हुई लॉन्च, Tata Nexon और Mahindra XUV300 की हालत खराब…

nissan-magnite-geza

2020 में लॉन्च होने वाली Nissan Magnite कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक है, ये भारत में Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Tata Punch और Citroen C3 जैसी कारों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रही है। पिछले दिनों इसके एक नए एडिशन को लॉन्च किया गया है, इसका नाम Nissan Magnite GEZA Special Edition है। नए एडिशन के साथ फीचर्स भी नए होने वाले हैं और लुक की बात ही अलग है।

7.39 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई इस कार के XL ट्रिम की कीमत 7.34 लाख रुपये और XV ट्रिम की 7.81 लाख रुपये है। कार के किसी भी ट्रिम को नजदीकी डीलरशिप से 11 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। कार में जिन जरुरी बदलावों को अंजाम दिया गया है, उसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस को शामिल करना और साउंड सपोर्ट देना है। Magnite GEZA एडिशन में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस दिया गया है, ये जाहिर तौर पर ड्राइविंग अनुभव को बेहतर करने का काम करेगा। Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी की सुविधा पहले की ही तरह बेहतर नजर आती है।

लोअर-ट्रिम्स में बेज ड्यूल-टोन डैशबोर्ड मिला जो कि गीज़ा स्पेशल एडिशन में पहली बार दिया जा रहा है। बात इंजन की करें तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, पिछले मॉडल में मिलने वाले 1.0L 3-cylinder naturally aspirated petrol engine को इसमें भी जारी रखा गया है, ये 71bhp की पावर और 96nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। BS6 P2 अपडेट के साथ, निसान ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे एडवांस फीचर्स भी कार में जोड़ दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Hero Passion Plus 250 की लॉन्च से पहले ही KTM के खेमे में मची खलबली, कहां तक बचोगे

फीचर्स के मामले में ये कार पहले के मुकाबले कई गुना एडवांस हो चुकी है, इसमें एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), ट्रंक लाइट (Trunk Light), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre Arm Rest), हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट (Height Adjustable Front Seat Belts), Rear AC Vents, Seat Lumbar Support और क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) जैसी खूबियां भी दी जा रही हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।