7,310 रुपये में लेकर जाएं 50kmpl माइलेज वाला Honda Activa 6G, 10,283 km चलाया…

activa-6g

भारत में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर Honda Activa 6g को शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा, अपनी परफॉरमेंस से सभी के दिलों पर राज करने वाले इस स्कूटर को समय के साथ अपडेट भी किया जाता रहा है और इसी वजह से आज भी इसकी पहचना सबसे बेहतर और दमदार है। अभी हम आपको Activa 6g के कुछ सेकेंड हैंड मॉडल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, ये सभी Droom नाम की वेबसाइट पर रजिस्टर किए गए हैं। आगे की जानकारी से पहले एक नजर इसके फीचर्स और स्पेसिफकेशन पर डालते हैं। 75 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में 109.51 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाले इस स्कूटर को Fan Cooled, 4 Stroke, SI Engine पर तैयार किया गया है। इसमें 8000 rpm पर 7.84 PS की पावर और 5500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता मौजूद है। कंपनी ऐसा दावा करती है की Activa 6g 50kmpl, तक का माइलेज देने की क्षमता लेकर आता है। चलिए जानते हैं सेकेंड हैंड मॉडल्स के बारे में।

1: Droom पर रजिस्टर Honda Activa 6G DLX BS6 के 2021 मॉडल को 81 हजार रुपये में बेचा जा रहा है, इसे वेबसाइट के माध्यम से Activa 6G को 7,310 रुपये की मासिक emi पर भी ख़रीदा जा सकता है। दी गई जानकारी के मुताबिक अबतक इसे 10,283 किलोमीटर चलाया जा चूका है।

2: Honda Activa 6G STD BS6 2020 मॉडल को 57 हजार रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, इसे 2,623 रुपये की मासिक emi पर खरीद सकते हैं। गाजियाबाद RTO में रजिस्टर इस स्कूटर को अबतक 14,090 किलोमीटर चलाया जा चूका है।

ये भी पढ़ें: 47kmpl माइलेज वाली Bajaj Pulsar 150 की कीमत मात्र 22 हजार रुपये, खाते से…

3: ड्रूम पर लिस्टेड Honda Activa 6G DLX BS6 2020 मॉडल को 72 हजार रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, इसे 21,508 किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है। कंपनी इसके साथ 3,256 रुपये का EMI विकल्प भी उपलब्ध करा रही है। वाहन मालिक के मुताबिक ये आज भी 60kmpl माइलेज देने की क्षमता रखता है।

4: Honda Activa 6G STD BS6 2020 को Droom पर 3,075 रुपये के emi प्लान के साथ लिस्ट किया गया है। पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक अबतक इसे 12570 किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है और कीमत 68 हजार रुपये तय की गई है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।