सिर्फ 18,000 रुपये में बने Honda Activa के मालिक, जानें डिटेल

Honda Activa Scooter

Honda Activa Scooter: देश में होंडा बंपर बिक्री कर रहा है और इसके टू-व्हीलर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा स्कूटर का जलवा है, जो कि बीते लंबे समय से सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है। यह स्कूटर यूवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद है। इसमें 109CC का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 7.79HP की पावर और 8 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। होंडा एक्टिवा, कंपनी की फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और एन हैंड पावर टेक्नोलॉजी के साथ में आता है।

Honda Activa के फीचर्स

वहीं Honda Activa 6G में लोगों को काफी शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेल लाइट के साथ इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच और एलइडी हेडलैंप दिया जाता है। यह स्कूटर कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ आती है जो कि आपको सेफ राइड में काफी सहायक है।

ये भी पढ़ें:- महज 1250 रुपये में मिल रहा River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 120KM की धांसू रेंज

वहीं होंडा एक्टिवा की कीमत आज के समय थोड़ी सी अधिक है। इसके स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 74,536 रुपये से शुरु होकर 77,036 तक जाती है। इसके प्रीमियम वेरियंट की कीमत आज के समय 76,859 रुपये है। ये कीमत दिल्ली एक्स शोरूम के आधार पर हैं। लेकिन जब ऑन रोड की बात होती है तो इसमें कुछ टैक्स जुड़ जाते हैं। लेकिन आप चाहें तो केवल 18 हजार रुपये देकर स्कूटर को खरीद सकते हैं।

कम कीमत में मिल रहा Honda Activa 6G

Honda Activa 6G के स्टैंडर्ड वेरियंट की ऑन रोड कीमत 86,800 रुपये है। अगर आप इतनी कीमत एक साथ नहीं दे पा रहे हैं तो आप स्कूटर के लिए बैंक लोन ले सकते हैं। इसमें अपने मनमुताबिक डाउन पेमेंट कर सकते हैं। जिसमें मिनिमम डाउन पेमेंट 18 हजार रुपये का होगा। लोन का समय 1 साल से लेकर 7 साल तक हो सकता है, और बैंकों की ब्याज दर भी इस पर अलग-अलग होती हैं। अगर आप 18,000 रुपये की डाउन पेमेंट कर 3 साल का लोन लेते हैं, तो आपको प्रत्येक माह 2,222 रुपये की EMI का भुगतान करना होगा। ऐसे में आपको 11 हजार रुपये अधिक देने होंगे।

LATEST POST:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।