महज 1250 रुपये में मिल रहा River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 120KM की धांसू रेंज

River Indie Electric Scooter

River Indie Electric Scooter: वर्तमान समय में लगातार बढ़ती चीजों की कीमतों से हर कोई परेशान है। बढ़ती कीमतों के साथ- साथ लोगों को खाने से लेकर पीने तक की चीजों के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। महंगाई की जलती आग में गरीब आदमी झुलस रहा है। ऐसे में अगर वह कही के सफर के लिए वाहन खरीदने की तो सोच ही नहीं सकता है। लेकिन एक कंपनी की तरफ से आम लोगों के चेहरे पर खुशी देने के लिए छोटी सी कोशिश की गई है।

जिसके बाद हर मिडिल क्लास शख्स औऱ गरीब गाड़ी चला सकेगा। बता दें कि बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने सिर्फ 1250 रुपये में लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का सोचा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम River Indie स्कूटर है। इसकी बैटरी 6.7kW की पावर पैदा करती है, और इसकी टॉप स्पीड 90KM/H है।

दमदार बैटरी देगी सिंगल चार्ज पर 120KM तक की रेंज

वहीं आपको बता दें कि इस स्कूटर में 4kWh की पावर वाली बैटरी पैक का ऑप्शन भी है जो कि सिंगल चार्ज में करीब 120KM तक की चलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स इको, राइड औऱ रश मोड के साथ उपलब्ध है। इस स्कूटर 18 डिग्री ग्रेडिबिलिटी पा सकता है।

ये भी पढ़ें:- मार्केट पर राज करने आ रहा Honda का Activa Electric स्कूटर, 5 खास फीचर्स के साथ लेगा एंट्री

स्कूटर को चलाना है काफी आसान

इस स्कूटर को बूट स्पेस 55 लीटर का है। स्कूटर का वजन सिर्फ 200KG का है। जिससे इसे चलाना और भी बैलेंस करना होगा। स्टाइलिश लुक के लिए इस स्कूटर की कीमत 1,25,000 रुपये है। कंपनी की तरफ से 1250 रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कराया जा रहा है। बाकी की राशि आसान किश्तों में देने का विकल्प है।

14 इंच का व्हील साइज

जानकारी के अनुसार, स्टैंडर्ड चार्जर से स्कूटर को बैटरी 5 घंटे में ही 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इसमें 14 इंच का बड़ा व्हील साइज दिया जा रहा है। इसमें ट्विन बीम हेडलैंप, क्लीप-ऑन हैंडलबार, फ्रंट फूड पेग और यूनिक टेललैंप दिया जा रहा है। स्कूटर को फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे ट्विन रियर हाइड्रॉलिक सस्पेंशन है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगस्त 2023 से स्टार्ट होगी।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।