भारत की लोकप्रिय SUV हुई सस्ती, अब 55,000 रुपये की होगी बचत..

hyundai alcazar

Hyundai Alcazar की कीमत कम: Hyundai Motor India ने भारत में अपनी लोकप्रिय SUV Alcazar की कीमत घटा दी है। कंपनी ने यह कदम सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी को देखते हुए उठाया है। हालांकि, अब आप इस कार के कुछ वेरिएंट्स को 55,000 रुपये की बचत के साथ खरीद सकते हैं।

Hyundai Alcazar की कीमत में कमी: पिछले कुछ महीनों से वाहनों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन अब एक अच्छी खबर यह है कि एक लोकप्रिय कार की कीमत में कमी आई है। देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी 3-पंक्ति SUV Hyundai Alcazar के कुछ वेरिएंट सस्ते हो गए हैं। कंपनी ने इस कार के प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव ट्रिम को सस्ते वेरिएंट से रिप्लेस किया है। कंपनी ने यह कदम सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी को देखते हुए उठाया है। हालांकि, अब आप इस कार के कुछ वेरिएंट्स को 55,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े: – Car के AC में हो रहे इस बदलाव को न करें नजरअंदाज! घर बैठे बच सकते हैं…

Hyundai Alcazar

यह भी पढ़े: – 78 हजार रुपये Insurance चार्ज के साथ Hyundai Alcazar लिए 2.3 लाख रुपये RTO में…!

अब आप सोच रहे होंगे कि सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी ने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करते हुए हुंडई कारों की कीमत कैसे बढ़ा दी है। इसलिए कंपनी ने इनमें से कुछ खास वेरिएंट्स में फीचर्स को कम करके कार की कीमत कम की है। जिन सुविधाओं के लिए सेमीकंडक्टर चिप की आवश्यकता होती है, उन्हें कंपनी ने कम कर दिया है।

किस प्रकार की कीमत कम है ?

Hyundai Alcazar के पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत पहले 16.44 लाख रुपये थी। लेकिन अब ग्राहकों को इस कार के लिए सिर्फ 15.89 लाख रुपये देने होंगे। डीजल एमटी 7-सीटर वेरिएंट की कीमत पहले 16.85 लाख रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत 16.30 लाख रुपये है। डीजल एमटी 6 सीटर कार की कीमत भी 16.85 लाख रुपये से घटाकर 16.30 लाख रुपये कर दी गई है। साथ ही डीजल एटी वेरिएंट की कीमत जिसकी कीमत 18.32 लाख रुपये थी, उसे घटाकर 17.77 लाख रुपये कर दिया गया है।

Hyundai Alkazar

Hyundai Alkazar SUV का दमदार इंजन..

कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 157PS की पावर और 191Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इस कार का 1.5 लीटर डीजल इंजन 113PS की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। दोनों इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आते हैं। इस कार का पेट्रोल इंजन 14.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। डीजल इंजन 14.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।

Latest Post:-