Maruti suzuki car offers: मारुती की इन कारों पर मिल रही है बंपर छूट, लूटने के लिए जुटी भीड़

maruti-suzuki-car-offers

Maruti suzuki car offers: मारुती सुजुकी ने दिसंबर में कारों पर दिए जाने वाले ऑफर्स का ऐलान कर दिया है, मारुती की जिन कारों पर छूट मिलने वाली है वो सभी ARENA में उपलब्ध हैं। यानी की मारुती सुजुकी एरीना की गाड़ियों पर ऑफर मिल रहा है। जिन कारों पर छूट का लाभ मिलने वाला है, उनमें आल्टो, सेलेरिओ, डिज़ायर, स्विफ्ट और स्प्रेस्सो मॉडल शामिल हैं। लंबी वेटिंग की वजह से कंपनी ब्रेज़ा और एर्टिगा पर ऑफर देने में सक्षम नहीं है। आइए जानते हैं ऑफर की डिटेल्स के बारे में।

मारुती आल्टो के10 मॉडल पर 50 हजार रुपये की छूट का ऐलान किया गया है, इसमें 35 हजार रुपये कंस्यूमर ऑफर और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके CNG मॉडल पर 40 हजार रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 25 हजार रुपये का कंस्यूमर डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस है। CNG मॉडल खरीदने के कई लाभ हैं, जैसे की माइलेज बढ़िया मिलेगी और परफॉरमेंस के बारे में सब जानते हैं।

स्प्रेस्सो पर 55 हजार रुपये की छूट दी जा रही है, जिसमें 35 हजार रुपये कंस्यूमर ऑफर और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस है। इस कार के भी cng मॉडल की बिक्री की जाती है, पहले ये उपलब्ध नहीं था। मारुती सुजुकी की टॉप सेलिंग कारों में शामिल स्विफ्ट के पेट्रोल मॉडल को खरीदने पर 45 हजार रुपये की छूट मिल सकती है, इसमें 25 हजार रुपये का कंस्यूमर ऑफर और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

ये भी पढ़ें: Top 5 Cars Under 5 lakh: पांच लाख रुपये में आ जाती हैं ये गाड़ियां, फीचर्स धांसू

एक्सचेंज बोनस में कार नई और पुरानी होने की स्थिति में बदलाव हो सकता है। जैसे की अगर कार सात साल पुरानी है तो 20 हजार रुपये पुरे मिल सकते हैं एक्सचेंज बोनस के तौर पर, जबकि उससे अधिक समय वाले मॉडल पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस निर्धारित है। डिटेल्स के लिए डीलरशिप जाना होगा, कार की चेकिंग के लिए।

ये सभी ऑफर 31 दिसंबर तक मान्य हैं, उसके बाद इनका लाभ नहीं लिया जा सकेगा। ऑफर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम विजिट बुक कर सकते हैं, नहीं तो कंपनी के कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।