Top 5 Cars Under 5 lakh: पांच लाख रुपये में आ जाती हैं ये गाड़ियां, फीचर्स धांसू

top-5-cars-under-5-lakh

Top 5 Cars Under 5 lakh: भारतीय बाजार में काफी सारी बेहतरीन कारे मौजूद है और सभी कार कंपनियां अपनी -अपनी कारों को बेहतर बताती है। लेकिन काफी सारी ऐसी भी कंपनियां है जिनकी कारे महज कम कीमत में काफी बेहतरीन है। इसलिए आज हमने सोचा कि आपको सिर्फ 5,00,000 रुपए के अंदर आने वाले पांच ऐसे कार के बारे में बताते हैं, जिन्हें फिलहाल भारत के ग्राहक काफी पसंद करते हैं। इस खबर में हम आपको न सिर्फ इसकी कीमत बल्कि इसके इंजन पावर के बारे में भी बताएंगे।

Maruti Suzuki Alto 800

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मारुती सुजुकी कंपनी की Alto 800 आती है। जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.20-3.50 लाख रुपए के करीब है। इस कार में आपको 800cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो भारतीय सड़कों पर लगभग 25-30 kmpl तक की माइलेज दे सकता है।

Renault Kwid

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रेनॉल्ट मोटर कंपनी की kwid आती है। जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.20-4.50 लाख रुपए के करीब है। इस कार में आपको 999cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो भारतीय सड़कों पर लगभग 20-25 kmpl तक की माइलेज दे सकता है।

ये भी पढ़ें: Hero Super Splendor New: अब बजने जा रही है Pulsar की बैंड! मचेगा बवाल

Tata Tiago

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स की Tiago आती है। जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.30-4.70 लाख रुपए के करीब है। इस कार में आपको 999-1199cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो भारतीय सड़कों पर लगभग 19-23 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

Maruti Suzuki S-Presso

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुती सुजुकी कंपनी की S-Presso आती है। जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.20 लाख रुपए के करीब है। इस कार में आपको 999cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो भारतीय सड़कों पर लगभग 24-28 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

Maruti Suzuki K10

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर मारुती सुजुकी कंपनी की Alto K10 आती है। जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.50 लाख रुपए के करीब है। इस कार में आपको 999cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो भारतीय सड़कों पर लगभग 32 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

Latest posts:-