Mahindra ने भारतीय ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब Thar के लिए देने होंगे इतने पैसे!

mahindra

भारतीय बाजार में महिंद्रा (Mahindra) की एसयूवी गाड़ियां काफी लोकप्रिय हैं, खासकर थार और स्कॉर्पियो। लेकिन उन ग्राहकों के लिए बुरी खबर है जो अभी इन कारों को खरीदने की सोच रहे हैं। महिंद्रा ने हाल ही में अपनी गाइयों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ये कीमतें मौजूदा कीमत से 81,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। कंपनी ने जिन कारों की कीमत में इजाफा किया है, उनमें THAR, Scorpio-N, Scorpio classic और XUV700 शामिल हैं। कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। THAR के RWD (रियर व्हील ड्राइव) और 4WD (फोर व्हील ड्राइव) दोनों वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है।

महिंद्रा थार

इस कार के पेट्रोल इंजन LX AT RWD वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 13.77 लाख रुपये हो चुकी है। AX(O) MT वैरिएंट की कीमत 13.87 लाख रुपये थी, इसकी नई कीमत 14.04 लाख रुपये है, जबकि डीजल इंजन AX (O) RWD वेरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपये थी, इसकी नई कीमत 10.98 लाख रुपये है। कार के पेट्रोल मॉडल की कीमत में 17,000 रुपये से 28,000 रुपये और डीजल मॉडल में 16,000 रुपये से 43,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है। थार भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है।

Scorpio-N और Scorpio classic

स्कॉर्पियो-एन कार के पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत 21,000 रुपये से 66,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। डीजल इंजन वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये से 81,000 रुपये तक बढ़ गई है। दूसरी ओर, स्कॉर्पियो क्लासिक एस, एस9 और एस11 वेरिएंट की कीमत में क्रमश: 25,000 रुपये, 24,000 रुपये और 25,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जल्द ही इस कार के नए मॉडल को लॉन्च करने की बात भी चल रही है।

ये भी पढ़ें: लीक्स में सामने आई Royal Enfield Himalayan 450 की इंजन ताकत, ये हो सकती है कीमत

महिंद्रा XUV700

कंपनी ने इस कार के कई वेरिएंट्स जैसे – MX, MX E. AX3 की कीमतों में इजाफा किया है। जबकि AX3 E, AX3 AT, AX5 E 7 सीटर आदि मॉडल्स की कीमत 2,000 रुपये से 37,000 रुपये तक बढ़ गई, चार पहिया वाहन के डीजल इंजन वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये से 39,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है। महिंद्रा की फ्लैगशिप यानी भारत की सबसे महंगी कार XUV700 है। जिसकी कीमत पहले 26.18 लाख रुपये (टॉप-एंड) हुआ करती थी। लेकिन अब इसके लिए 26.57 लाख खर्च करने होंगे।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।