आखिरी दिन! इसके बाद 1.49 लाख रुपये में नहीं मिलेगी Maruti Alto, पढ़ें डिटेल रिपोर्ट

maruti-alto

एक तो कम कीमत और उपर से बेहतरीन परफॉरमेंस, ऐसा काम सिर्फ Maruti Alto ही कर सकती है, इस कार की लकप्रियता सबसे अधिक है और साथ में डिमांड भी। आप अभी आल्टो खरीदने जाते हैं तो इसके लिए कम से कम 3.99 लाख रुपये खर्च करने होंगे ये कीमत टॉप मॉडल के साथ बढ़ती है। अगर पुराने मॉडल को खरीदते हैं तो कम कीमत में बात बन जाएगी। चलिए आपको आल्टो के कुछ पुराने मॉडल्स के बारे में जानकारी देते हैं, जिनकी कीमत कम तो है ही साथ में कंडीशन भी अच्छी बनी हुई है।

1: Maruti Suzuki Alto LXi के 2010 मॉडल को खरीदने के लिए आपको 2.25 लाख रुपये खर्च करने होंगे, दिल्ली आरटीओ में रजिस्टर इस कार को ड्रूम के माध्यम से खरीद सकते हैं। 30,000 किलोमीटर चल चुकी आल्टो में अभी भी 19kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। 2.25 लाख रुपये का इंतजाम न होने पर भी आप कार को खरीद सकते हैं, इसके लिए कंपनी 5,177 रुपये की मासिक emi का फाइनेंस प्लान पेश कर रही है।

2: ड्रूम पर रजिस्टर Maruti Suzuki Alto LXi के 2009 मॉडल को मात्र 1.49 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, इसके लिए आप फाइनेंस प्लान का भी चयन कर सकते हैं। इस प्लान के मुताबिक 3,439 रुपये की emi देकर गाड़ी को घर लेकर जा सकते हैं। 13,000 किलोमीटर ड्राइव की गई आल्टो 19.7 Kmpl माइलेज का दावा लेकर आती है।

ये भी पढ़ें: Maruti Ertiga की खटिया खड़ी करने आ रही है Hyundai Stargazer, लीक हुए फीचर्स

3: 1.49 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध Maruti Suzuki Alto LXi के 2010 मॉडल की कंडीशन सही नजर आती है। इसे 57,000 किलोमीटर चलाया जा चुका है और ओनर के मुताबिक इसमें 18 Kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। फाइनेंस के तौर पर 3,428 रुपये की emi के विकल्प का चयन किया जा सकता है।

4: Maruti Suzuki Alto LXi के 2008 वैरिएंट को ड्रूम पर 1,35,500 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 88,000 किलोमीटर चल चुकी ये कार अभी भी 17 Kmpl का माइलेज देती है और इसके साथ भी फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है, प्लान के मुताबिक 2008 मॉडल आल्टो को 3,117 रुपये की emi में घर लेकर जा सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।