2300 रूपये की emi पर Splendor Xtech बेचने को मजबूर हुई Hero! सिर्फ भारत…

hero-splendor-xtec

कभी कभी कस्टमर अपने बाइक लेने के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं, इसका सबसे बड़ा कारण कीमत को लेकर सामने आता है। ऑफर पर बाइक खरीदने का सपना देख रहे भारतीय कस्टमर्स के लिए ये खबर खास होने वाली है, जिस ऑफर की चर्चा होने जा रही है ये सीधे तौर पर आपकी बचत करवाने वाली है। Hero Splendor को कौन नहीं जनता, इस बाइक ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं और आज भी इसके बारे में कोई न कोई जानकारी सामने आती ही रहती है। पिछले साल ही हीरो मोटर्स ने अपनी इस बाइक के नए वेरिएंट (Hero Splendor Xtec) को लॉन्च किया था, ये कंपनी की पहली बाइक थी जो एडवांस और स्मार्ट डिजिटल डिस्पले के साथ लॉन्च हुई और अब आलम ये है की हीरो की सभी गाड़ियों में इस फीचर का सपोर्ट दिया जा रहा है। अगर आप Hero Splendor को कैश देकर खरीदने का सोच रहे हैं फिर सही है और अगर पैसे नहीं हो पा रहे हैं फिर लोन का चयन कर सकते हैं,

ऑफर

Hero Splendor की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 90 हजार रुपये के आस-पास है, इसके साथ कंपनी कई बेहतरीन ऑफर भी लेकर आती है, इसमें ही एक ऑफर है 2300 रुपये की emi का विकल्प। इसके तहत आपको सबसे पहले 50 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी, इसके तहत आपको कम से कम 11% के ब्याज पर बाकी की राशि बैंक से लोन के रूप में मिल जाएगी। इसे लेने के बाद आपको हर महीने करीब 2300 रुपये की emi भरनी होगी वो भी दो साल तक, इन दो सालों में करीब 12 से 15 हजार रुपये ब्याज के तौर पर लगने वाले हैं।

ये भी पढ़े: मात्र 6 हजार में मिल रही Hero Splendor, साथ ही फ्री मिलेगा…

अगर आप लोन की राशि को समय से पहले भरते हैं फिर इसमें आपको कुछ छूट भी मिल सकती है, इसकी विस्तृत जानकारी आपको अपने नजदीकी Hero Splendor शोरूम के फाइनेंसर से मिल सकती है। मौजूदा वक़्त में Hero Splendor के दो से तीन मॉडल मार्केट में उपलब्ध हैं, इसमें एक बेस मॉडल और दूसरा Hero Splendor Xtec वेरिएंट है। बेस में आपको i3s चुनने का विकल्प भी मिलता है। फाइनेंस के बारे में पूरी जानकारी आपको हीरो की वेबसाइट पर भी मिल जाएगी।

LATEST POSTS:

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।