Activa 7G से पहले ही लीक हुए TVS Jupiter के फीचर्स! कहीं उन 50 लाख लोगों में…

tvs-jupiter

देश में Activa के बाद जिस स्कूटी को सबसे अधिक पसंद किए जाता है वो है TVS Jupiter, इस स्कूटर ने भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अभी हम इसके फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं और जानेंगे की क्या ऑफर चल रहा है इस स्कूटी पर, उससे पहले आपको बता दें की TVS Jupiter ने सेल्स के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है, जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर ने 50 लाख यूनिट्स सेल के आंकड़े को पार कर लिए है। इस मुकाम को हासिल करने के बाद ही tvs ने एक नए jupiter मॉडल को लॉन्च किया था और इसने भी किसी को निराश नहीं किया है। आगे भी activa को टक्कर देने के लिए नए वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में,

इंजन

109.7 सीसी Single cylinder, 4 stroke, CVTi, fuel injection बेस पर आने वाली इस स्कूटी में 7500 आरपीएम पर 7.88 PS की दमदार पावर और 5500 आरपीएम पर 8.8 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता है। आपको बता दें की इस स्कूटी के कई सारे अपडेट पहले भी आ चुके है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभी वाली स्कूटी को यानी लेटेस्ट वर्जन को लोगों द्वारा काफि ज्यादा पसंद कर रहा है।

ये भी पढ़े: Mahindra Bolero facelift 2023: अपने ही दोस्तों की सिट्टी-पिट्टी गुल करने मुंबई पहुंची तगड़े…!

फीचर्स

TVS Jupiter में मिलने वाले फीचर्स काफी शानदार बताए जा रहे हैं, इसमें 50 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने की क्षमता है, दावे के मुताबिक ये हाईवे पर और बढ़ जाती है। स्कूटी में 6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसे फूल करने पर 300 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिपमीटर और बूट लाइट जैसी खूबियां दी जा रही हैं। इस स्कूटी के अगले टायर में डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक दिया गया है, इससे सफर को पहले के मुकाबले बेहतर बनाया जा सकता है

कीमत/ऑफर

TVS Jupiter को ऑटो सेक्टर में 71,390 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके टॉप मॉडल के लिए 87,123 रुपये लगने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Jupiter की सेल में बढ़ोत्तरी करने के लिए एक ऑफर को लेकर आई है, इसके मुताबिक आप महज 11 हजार रुपये डाउनपेमेंट देकर इसे खरीद सकते हैं। इसके बदले आपको 2,875 रुपये की मासिक emi देनी हो सकती है। अन्य ऑफर्स के बारे में जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, शोरूम में भी विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। इस स्कूटी ने हमेशा ही अपनी परफॉरमेंस से कस्टमर्स को प्रभावित किया है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।