Honda SP 125 के फीचर्स जारी होते ही शोरूम के बाहर लगा जमावड़ा! 6,145 रुपये…

Honda SP 125

अगर आप भी एक बाइक खरीदने का सोच रहे हैं फिर आज का ये आर्टिकल काफी मददगार शाबित हो सकता है। अभी जो बाइक आपको दिख रही है ये Honda कंपनी की Honda SP 125 है, इस बाइक ने कम समय में ही अपनी अलग पहचान कायम की है। इसके आने से सबसे बड़ा झटका bajaj मोटर्स को लगा है, क्योंकि 125 सीसी सेगमेंट में सबसे अधिक बाइक्स की बिक्री बजाज मोटर्स ही करते हैं और समय-समय पर कंपनी भी नए वेरिएंट लॉन्च करती रहती है। आइए जानते हैं Honda SP 125 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, जो अभी तक भारतीय कस्टमर्स को काफी पसंद आ रहे हैं

इंजन

Honda SP 125 में कंपनी 123.94 सीसी का इंजन लेकर आती है, इसे 4 stroke, SI मॉडल पर डिज़ाइन किया गया है। इस इंजन में 10.87 PS की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की ताकत है, इंजन के बारे में कस्टमर्स की राय काफी हदतक एक समान रही है। इस इंजन को लेकर अभी तक कोई भी शिकायत सुनने को नहीं मिली है, हालाँकि इसे अपडेट करने की ख़बरें उड़ने लगी हैं

कीमत

Honda SP 125 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 84,030 रुपये है, ये टॉप वेरिएंट के साथ 88,030 रुपये तक जाती है। 8,403 रुपये RTO और 6,145 रुपये Insurance चार्ज के साथ इस बाइक की ऑन रोड कीमत 98,578 रुपये तक जाती है। कीमत की सही जानकारी शोरूम से प्राप्त की जा सकती है

ये भी पढ़ें:Thar, Bolero समेत 5 मॉडल्स पर Mahindra दे रही भारी छूट, नए साल पर 52000 रुपए तक की छूट

फीचर्स

सुचना के मुताबिक ये बाइक डिजिटल डिस्प्ले लेकर आ रही है, इसमें डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर की सुविधा मिल रही है। एक कम्यूटर बाइक के तौर पर लॉन्च हुई Honda SP 125 में सुरक्षा का खास खयाल रखते हुए अगले टायर में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि पिछले टायर में ड्रम ब्रेक मिलता है। 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ किक और सेल्फ स्टार्ट का विकल्प मिल रहा है, बाइक को चालू करने को। अगर आप भी अपने रोज के उपयोग के लिए के बाइक लेने की सोच रहे हैं, फिर कम कीमत में इसे चुन सकते हैं। अपनी गाड़ी की सेल में वृद्धि करने के लिए कंपनी कई ऑफर्स भी जारी कर चुकी है, इसका लाभ बड़े स्तर पर कस्टमर्स को मिल रहा है

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।