Activa 7g का इंतजार करने वाले रहें सावधान! Suzuki Access 125, 2,738 रुपये की…

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125: स्कूटर खरीदने का विचार आते ही सबसे पहला नाम Activa का आता है, इस स्कूटी ने बड़े-बड़े खिलाडियों को अपने वॉर से घायल किया है और आगे भी ऐसा ही कुछ होने वाला है। लेकिन अभी बात होने वाली है Suzuki Access 125 के बारे में, इस गाड़ी ने भी बहुत कम समय में ही एक खास पहचान कायम कर ली है। जानकारों की मानें तो आज के समय में जितने भी स्कूटर लॉन्च किए जा रहे हैं, उन सभी का सिर्फ एक टारगेट Activa है, लेकिन Honda ने भी इससे निपटने के लिए एक बड़ा दावं खेला है, जी हाँ, हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई की कंपनी भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है और संभव है की ये Activa 7g हो। हालाँकि इसकी आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हो सकी है, आइए जानते हैं Suzuki Access 125 के फीचर्स को, उम्मीद है ये आपको पसंद आएंगे

इंजन

Suzuki Access 125 में कंपनी 124 सीसी का इंजन दिया गया है, इसमें 5500 आरपीएम पर 10 Nm का टॉर्क और 6750 आरपीएम पर 8.7 PS की पावर पैदा करने की ताकत है। इस इंजन को 4- Stroke, 1-Cylinder, Air Cooled पर डिज़ाइन किया गया है

कीमत

Access 125 को खरीदने के लिए कम से कम 79,834 रुपये लगने वाले हैं, जबकि टॉप मॉडल के लिए 89,936 रुपये लगने वाले हैं। इसे 2,738 रुपये की मासिक emi पर भी ख़रीदा जा सकता है, बाकी की जानकारी शोरूम से मिल जाएगी

ये भी पढ़ें:Honda SP 125 के फीचर्स जारी होते ही शोरूम के बाहर लगा जमावड़ा! 6,145 रुपये…

फीचर्स

अगले टायर में डिस्क और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक लेकर आने वाली इस स्कूटी में 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिल रहा है, इससे एक निश्चित दूरी तय की जा सकती है। डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी के साथ किक और सेल्फ स्टार्ट का विकल्प मिलता है साथ में चर्जिंग पॉइंट का विकल्प भी दिया जा रहा है। Access 125 में मिलने वाली बाकी की खूबियां भी अपने आप में बेहद ही खास हैं, आप भी अपनी सहूलियत के अनुसार स्कूटी चुन सकते हैं। अगर Activa 7g का इंतजार कर रहे हैं, फिर इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। जल्द ही इसकी आधिकारिक जानकारी भी आपके साथ साझा की जाएगी

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।