Splendor लेने से पहले ही TVS NTORQ 125 के फीचर्स देख बदला मन! अब 2,894 रुपये emi…

TVS NTORQ 125

TVS NTORQ 125: धीरे-धीरे ही सही लेकिन मिड रेंज और नार्मल परफॉरमेंस वाली गाड़ियों की डिमाडं कम होगी, इसमें सबसे बड़ा लाभ उन कंपनियों को होगा, जो शुरुआत से ही अपनी दमदार कारों और बाइक्स के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अभी कारोबार कर रही कुछ निर्माता कंपनियां भी अपने प्लान में बदलाव कर रही हैं, इससे आने वाले समय और चुनौतियों से निपटने में आसानी होगी। दमदार इंजन वाली बाइक्स और स्कूटर के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध TVS मोटर्स ने छोटी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए TVS NTORQ 125 जैसे स्कूटर्स को लॉन्च किया है। सीधे शब्दों में समझें तो इस स्कूटर में Hero Splendor से अधिक ताकतवर इंजन दिया जाता है और इस आर्टिकल का मकसद ही TVS NTORQ 125 के फीचर्स को बताना है। आइए इसमें मिलने वाली खूबियों पर एक नजर डालते हैं,

कीमत

TVS NTORQ 125 के बेस वेरिएंट को खरीदने के लिए 85,366 रुपये लगने वाले हैं, जबकि टॉप के लिए कम से कम 1.06 लाख रुपये लग सकते हैं। एक फाइनेंस प्लान के मुताबिक मात्र 2,894 रुपये की मासिक क़िस्त में आप इस दमदार स्कूटर को खरीद सकते हैं,

फीचर्स

NTORQ 125 में कंपनी 124.8 सीसी का इंजन दे रही है, इसे Single Cylinder, 4stroke, Fuel Injected, Air Cooler, Spark Ignition बेस पर तैयार किया गया है। इंजन में 7000 आरपीएम पर 9.38 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क दने की ताकत है। एसबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, बूट लाइट, ब्लूथूत कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल क्लॉक का सपोर्ट देखने को मिल रहा है। दावे के मुताबिक 5.8 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आने वाले NTORQ 125 में 45 से 50kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है,

ये भी पढ़ें:Hero Karizma से पहले लॉन्च होने के लिए भारत पहुंची Yamaha RX100! अब भीसड़…

पिछले टायर में ड्रम और अगले टायर में डिस्क ब्रेक के साथ सेफ्टी काफी हदतक बढ़ जाती है। नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे कस्टमर्स के लिए ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है, इसमें और भी शानदार फीचर्स मिलते हैं। ये जाहिर तौर आपके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर करने वाला है, आप भी अपने पहले स्कूटर के तौर पर इसे चुन सकते हैं। बाकी की सुचना के लिए आप अपने नजदीकी tvs शोरूम जा सकते हैं

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।