Top 10 car: मारुति सुजुकी की वैगनआर हैचबैक वाहन भारत में बहुत फेमस हो गई है। जून 2023 में यह फिर से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इसके साथ ही यह कार हैचबैक सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच जैसी अन्य हाई बिक्री वाली एसयूवी को भी पछाड़ गई है। पिछले महीने इसे 17,481 लोगों ने खरीदा है। वैगनआर के साथ ही बलेनो और स्विफ्ट जैसी हैचबैक कारें भारतीय बाजार में उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। वहीं वैगनआर ने अब बलेनो को पीछे छोड़ दिया है और यह देश भर में लोगों की पसंदीदा कार बन गई है।
जून 2023 में मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। जहां पिछले साल जून में इसकी 19,190 यूनिट बिकी थी, वहीं इस साल जून में केवल 17,481 यूनिट ही बिकी है। इससे यह पता चलता है कि वैगनआर की बिक्री में 9 फीसदी की कमी हुई है।
जून 2023 में मारुति सुजुकी की प्रसिद्ध हैचबैक कार स्विफ्ट दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इस महीने 15,955 लोगों ने स्विफ्ट खरीदी है। जबकि पिछले साल जून में 16,213 यूनिट बिकी थीं। अब इस साल जून में स्विफ्ट की बिक्री में 2 फीसदी की कमी हुई है। इसके साथ ही तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार जून 2023 में हैंडई क्रेटा रही है, जिसे 14,447 ग्राहकों ने खरीदा।
ये भी पढ़ें: मार्केट से सबकी छुट्टी करने आ रही है इलेक्ट्रिक सेडान Honda City Electric, पढ़ें खूबियां
मई महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे अधिक बिकने वाली कार रही, लेकिन जून में यह चौथे स्थान पर खिसक कर आ गई। बता दें कि इस महीने बलेनो को 14,077 ग्राहकों ने खरीदा है, जो कि 13 फीसदी की वार्षिक कमी के साथ है। जबकि पांचवे नंबर पर टाटा नेक्सॉन है, जिसे जून 2023 में 13,827 ग्राहकों ने खरीदा है।
भारत में बीते जून 2023 की टॉप सेलिंग कारों की बात करें तो इस लिस्ट में छठे नंबर पर आता है Hyundai Venue । इस कार की 11,606 यूनिट बिकी। फिर इसके बाद Maruti Suzuki Alto रही, जिसे 11,323 ग्राहकों ने जून के महीने में खरीदा। इसके बाद नंबर आता है Tata Punch का जो कि 8वें नंबर पर रही और 10,990 ग्राहकों ने इसे खरीदा। वहीं 9वीं बेस्ट सेलिंग कार बंकर सामने आई Maruti Suzuki Brezza, जिसकी 10,578 लोगों ने खरीददारी की। इसके अलावा बीते जून 2023 में 10वीं बेस्ट सेलिंग कार की बात करें तो Maruti Suzuki Grand Vitara रही, जिसे 10,486 लोगों ने खरीदा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी