आज Tata ने लॉन्च की 3 नई SUV, 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ कई सेफ्टी फीचर्स

Tata launched 3 new SUV

Tata launched 3 new SUV: टाटा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है टाटा ने हाल ही नैनों को नए अवतार में पेश किया है इसके बाद कंपनी ने फिर से कार के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी दी है। बता दें कि टाटा मोटर्स के द्वारा कल एक टीजर जारी किया गया था। इस टीजर्स में कंपनी ने अपनी तीन धांसू कार Harrier, Safari और Nexon (Tata launched 3 new SUV) के रेड डार्क वेरियंट को लॉन्च करने की धोषणा की थी। इसके बाद कंपनी ने इसको लेकर पुष्टी की हैं कि वह 22 फरवरी यानि कि आज के दिन व्हीकल को लॉन्च करेगी। कंपनी के द्वारा इससे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में सफारी औऱ हैरियर के रेड डार्क एडिशन का शोकेस किया था।

जानिएं इनमें क्या होगा खास

बता दें कि जिरकॉन रेड एक्सेंट्स के साथ पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, लाल हाइलाइट्स के साथ ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर ह्यू, फ्रंट फेंडर्स पर ‘रेड डार्क’ बैजिंग, इन एडिशन के लुक को बेहद ही शानदार बनाएंगे। इसके साथ ही इस एडीशन के व्हीकल में ब्रेक कैलीपर्स के साथ ही चारकोल ब्लैक फिनिश में 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए जाएंगे।

बता दें कि रेड डार्क एडिशन के वाहनों के हेडरेस्ट पर “डार्क” लोगो, डायमंड-स्टाइल क्विल्टिंग लेदर सीट, रेड ग्रैब हैंडल इसको खास बनाएंगा। इसके साथ ही कार्नेलियन रेड इंटीयर थीम, एक नया 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम औऱ 360 डिग्री का व्यू कैमरा भी मिलेगा।

मिलेंगे 10 सेफ्टी फीचर्स के साथ बहुत कुछ

बता दें कि रेड डार्क एडिशन को ADAS टेक्नोलॉजी के साथ 10 सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें फॉर्वर्ड औऱ रियर कॉलिजन वार्निंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग आदि शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें डोर ओपन अलर्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट भी दिया जाएगा। बता दें कि रेड डार्क एडीशन के लिए 30 हजार रुपये से 1 लाख रुपये के प्रीमियम की मांग की जाएगी।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।