Hero-Ola की बढ़ गई चिंता, लॉन्च हुआ सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी पर कंपनी दे रही 2 साल की वारंटी

OkayaEV Faast F2F

OkayaEV Faast F2F: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर सामनें आई हैं। दरअसल अब एक नया स्कूटर लॉन्च हो गया है। यह स्कूटर बैटरी बनाने वाली कंपनी Okaya ने लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बहुत कम है, और रेंज बहुत बढ़िया है।

बता दें कि इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी OKayaEV ने पेश किया है। इसका नाम Faast F2F है। इसकी शुरुआती कीमत 84 हजार रुपये है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टूडेंट्स, नौकरी पेशा और लड़कियों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कुछ दिन पहले भी कंपनी ने एक और स्कूटर लॉन्च किया था। इसका नाम Faast F3 था।

बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 70 से 80 किमी की रेंज देता है। इस पर 2 लोग बैठकर आसानी से 55KM/H की टॉप स्पीड से सफर कर सकते हैं। बैटरी मैन्युफैक्चर करने वाली दिग्गज कंपनी ये स्कूटर काफी दमदार है, जबकि Faast F3 स्कूटर सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 125KM की रेंज के साथ आता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरे देश में 550 से ज्यादा Okaya इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट पर पेश कराया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 800W-BLDC-हब मोटर से लैस है। जो कि 60V36Ah (2.2 kWh) लिथियम आयन LFP बैटरी के साथ आता है। बैटरी और मोटर पर कंपनी ने 2 साल की वारंटी भी तय की है।

ये भी पढ़ें:- Yamaha ने किया बड़ा कारनाम…लॉन्च किया 3 पहिये वाला स्कूटर

OkayaEV Faast F2F में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक रियर शॉकर एब्जॉर्बर मिलते हैं। यह रिमोट Key, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, DRL हेडलैंप और एज टेललैंप आदि फीचर्स मिलते हैं।

इस स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। जिसमें मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट आदि हैं। LFP बैटरी काफी समय तक चलती है और इसके साथ ही गर्मी का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। बैटरी पर कंपनी ने 2 साल यानि कि 20 हजार किमी तक की वारंटी दी है।

इस स्कूटर में 2.2 kWh लिथियम-आयन LFP बैटरी के साथ 800वाट की मोटर मिल रही है। बैटरी को फुल चार्ज होने के लिए 4 से 5 घंटे का समय लगता है। और यह बैटरी तीन ड्राइविंग मोड्स इको, सिटी और स्पोर्ट्स के साथ आती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा कि Okaya का यह स्कूटर कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है इस इलेक्ट्रिक स्कटूर को नए पीढ़ी के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि इसकी कीमत किफायती इलेक्ट्रिक मोबोलिटी पर स्विच करने के इच्छुक लोगों के लिए सही विकल्प है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।