सब 4 मीटर एसयूवी कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए एक के बाद एक सभी कंपनियां अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी हुई हैं। आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सेल्स जून 2023 में टॉप पर रही है। सेल्स रिपोर्ट् के मुताबिक इस सेगमेंट की गाड़ियों की सालाना बिक्री में 25 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली है। चलिए विस्तार से जानते हैं की क्या रही है मिड साइज एसयूवी कारों की बिक्री।
1: पहले पायदान पर है Tata motors की टॉप सेलिंग एसयूवी Tata Nexon, जून 2023 में इस कार की बिक्री टॉप पर रही है, हालांकि सालाना आधार पर इसमें 4.13 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिल रही है। मासिक आधार पर भी नेक्सॉन की बिक्री में 3.27 फीसदी की कमी देखने को मिली है, पिछले महीने टाटा मोटर ने नेक्सॉन के कुल 13,827 यूनिट्स की बिक्री की थी।
2: दूसरे नंबर पर आती है Hyundai Creta, ये अपने सेगमेंट की एकलौती ऐसी कार है जिसकी सेल में सालाना आधार पर वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले महीने हुंडई ने अपनी क्रेटा के 11,606 यूनिट्स की बिक्री की थी, जोकि पिछले साल 10,321 यूनिट्स रही थी। सालाना आधार पर क्रेटा की बिक्री में 12.45 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: 90km रेंज वाला BMW CE 02 हुआ लॉन्च, 6.28 लाख रुपये है शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत
3: कार सेल्स की बिक्री में तीसरे नंबर पर आती है Maruti Brezza, इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 140.19 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जून 2023 में ब्रेजा के 10,578 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मासिक आधार पर इस कार की सेल में 22 फीसदी के करीब गिरावट हुई है।
4: चौथे नंबर पर आती है Tata Punch, इस कार की बिक्री सालाना आधार पर बढ़ी और मासिक आधार पर कम हुई है। पिछले महीने इस कार के 10,990 यूनिट्स की बिक्री की गई थी।
5: 8,686 यूनिट्स की बिक्री के साथ Maruti Baleno पांचवे स्थान पर है, इस कार की सेल में सालाना आधार पर 10.17 और मासिक आधार पर 6.32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। हैचबैक सेगमेंट में आने वाली इस कार को अपनी ही WagonR से चुनौती मिल रही है, हालांकि दोनों ही तरीके से फायदा मारुती सुजुकी का ही है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी