मात्र 1,600 रुपये में शुरु हुई Hero PASSION+ की बुकिंग, ये रही इंजन से लेकर कीमत तक की जानकारी

hero-passion

Hero Motocorp ने 100cc कम्यूटर बाइक सेगमेंट का विस्तार करते हुए एक नई बाइक को पिछले दिनों लॉन्च किया है। इस बाइक को कई साल पहले भी लॉन्च किया गया था, लेकिन कुछ वजहों से इसे मार्केट से हटा लिया गया और अब जिन नए मॉडल और फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया गया है वो सभी को पसंद आ रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं PASSION+ की, ये बाइक एडवांस फीचर्स के साथ दुबारा लॉन्च हो चुकी है और इस आर्टिकल में आपको प्राइस से लेकर इंजन तक की पूरी जानकारी मिलने वाली है।

Hero PASSION+ इंजन

Hero PASSION+ में 97.2 cc का Air cooled, 4 stroke इंजन दिया जा रहा है, ये 50 mm x 49.5 mm बोर×स्ट्रोक के साथ आती है। इस इंजन में 8000 आरपीएम पर 5.9 kW की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की ताकत है। Fuel injection (FI) स्मार्ट सिस्टम के साथ आने वाली इस बाइक का कम्प्रेशन रेश्यो 9.9:1 हो जाता है।

Hero PASSION+ ट्रांसमिशन और चेसिस

Hero PASSION+ में Double cradle फ्रेम दिया गया है, इसके साथ ही ये Wet multi plate क्लच-Constant mesh, 4 speed गियर ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Hero PASSION+ सस्पेंशन

Hero PASSION+ की ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए सस्पेंशन को बेहतर रखने की कोशिश हुई है, इसके फ्रंट में Telescopic और रियर में Twin tube सस्पेंशन दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जून 2023 की बिक्री में टाटा की इस कार ने मारी बाकी, पीछे छूट गई Hyundai Creta

Hero PASSION+ डायमेंशन

Hero PASSION+ के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1982 mm, चौड़ाई 770 mm और उंचाई 1087 mm है। 1235 mm लंबे व्हीलबेस के साथ बाइक के सीट की हाइट 790 mm और ग्राउंडक्लीयरेन्स 168 mm मिलने वाली है। PASSION+ के ड्रम वैरिएंट का क्रेब वेट 115 किलोग्राम के करीब है। सफर को आसान बनाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प की ओर से बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Hero PASSION+ कीमत

Hero PASSION+ को 75,131 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। आप इसे मात्र 1,600 रुपये का पेमेंट करके बुक कर सकते हैं, इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।