68.75 kmpl का माइलेज देगी ये हाइब्रिड स्कूटर, गज़ब के फीचर्स और लुक भी शानदार

hybrid-scooter-yamaha-fascino-125

वर्तमान में पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड स्कूटर की मांग भी भारतीय बाजार में उतनी ही तेजी से बढ़ती जा रही है। यदि आप अपने लिए एक नया हाइब्रिड स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको इसकी खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए देखते हैं कि इसमें क्या-क्या विशेषताएं देखने को मिलती हैं।

Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125

यामाहा फसीनो 125 एक हाइब्रिड स्कूटर है, जो पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलता है। इसकी कीमत 92,494 रुपये से शुरू होती है। वहीं यह एक्टिवा और अन्य मशहूर स्कूटरों के समान लुक और आर्कषक डिजाइन के साथ आता है। इसके पास कुल 5 वेरिएंट्स और 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप इसका टॉप वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 1,05,277 रुपये तक होगी। यह BS6 इंजन के साथ आता है और भारत में साल 2021 में यह लॉन्च हुआ था। 2023 में नई Fascino S 125 Fi हाइब्रिड (डिस्क) की कीमत 91,030 रुपये रखी गई है, जबकि Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड (डिस्क) की कीमत 89,530 रुपये है और वहीं Ray ZR स्ट्रीट रैली की कीमत 93,530 रुपये है।

Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125 इंजन

यामाहा फसीनो 125 हाइब्रिड स्कूटर में एक 125 सीसी का इंजन होता है, जो 8.04 बीएचपी की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर के फ्यूल टैंक की क्षमता 5.2 लीटर होती है और इसका कुल वजन 99 किलोग्राम है। इसमें ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक होते हैं। साथ ही इसका डिजाइन भी बहुत आकर्षक होता है।

ये भी पढ़ें: लेना चाहते हैं Maruti Suzuki Invicto, तो 25 हज़ार की टोकन देकर कराएं बुक, 6200 से अधिक हो गई बुकिंग

Hybrid Scooter Yamaha Fascino 125 माइलेज और फीचर्स

यामाहा फसीनो 125 हाइब्रिड स्कूटर का माइलेज 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके साथ ही इसमें एक गोल डिजाइन हेडलाइट, स्टेप-अप सीट, एप्रन-माउंटेड इंडिकेटर, ग्रैब रेल, टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स भी होते हैं, जैसे यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर, मालफंशन नोटिफिकेशन, रिवर्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग और अन्य कई एडवांस फीचर्स को समर्थन करता है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।