Tata Punch की खटिया खड़ी करने आई ये दो सस्ती SUV! फीचर्स उड़ा रहे होश

Top Selling SUV

Top Selling SUV: टाटा पंच (Tata Punch) देश में टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली एसयीवी है लेकिन माइक्रो SUV सेगमेंट में इसके बदले दबदबे को जल्द ही मारुति और हुंडई से चुनौती मिलने वाली है। आने वाले महीनों में ये दो कंपनियां नए मॉडल लाएंगी,जिनका मुकाबला पंच से रहेगा। मारुति अपनी फ्रोक्स को लॉन्च करने वाली है। जो कि एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है इसे अप्रैल में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है वहीं हुंडई नई माइक्रो एसयूवी लाने की होड़ में है, जिसे 2023 के आखिर या फिर 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, तो चलिए इन दोनों के बारे में बताते हैं।

MARUTI SUZUKI FRONX 2023

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स मॉडल लाइनअप को पांच ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। इस कार में ग्राहकों को दो इंजन के ऑप्शन मिलेंगे। एक नया 1.0 लीटर 3 सिलंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन होगा और दूसरा 1.2 लीटर का 4 सिलंडर एनए पेट्रोल इंजन होगा। टर्बो पेट्रोल इंजन 147.6 एनएम के साथ में 100 बीएचपी की पावर पैदा करेगा और एनए पेट्रोल इंजन 113 एनएम के साथ में 90बीएचपी की पावर जनरेट करेगा।

ये भी पढ़ें:- Hero Splendor की मार्केट खत्म करने आ गई Honda की नई बाइक, कीमत है बहुत कम

इस एसयूवी इंजन में में 3 गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक विकल्प मिलेगा। वहीं फीचर्स की बात करें तो Maruti Fronx में 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, हब, 360 कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

NEW HYUNDAI MICRO SUV

हुंडई देश में नई माइक्रो SUV को लॉन्च करने की ओर बढ़ रही है, जो कि देश में दक्षिण कोरियाई व्हीकल मेकर कंपनी की सबसे छोटी और सबसे कम कीमत की SUV होगी। यह हुंडई कैस्पर से बड़ी होगी, जो कि पहले से ही दक्षिण कोरिया के मार्केट में सेल हो रही है। कैस्पर की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 3595MM, 1595MM और 1575mm-1605mm है। आने वाली हुंडई की मिनी SUVके इंजन स्पेशिफिकेशन्स के बारे में अभी तक कोई भी जानाकरी नहीं मिली है, लेकिन इसका इंजन 1 लीटर एनए और 1 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने की संभावना है इसकी कीमत 6 लाख रुपये आसापास हो सकती है।

LATEST POST:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।