माइलेज में धांकड़ हैं ये 12 मोटरसाइकिल, कीमत है बेहद कम

Best Mileage Bikes

Best Mileage Bikes: टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे महत्वपूर्ण बाइक का माइलेज माना जाता है। लोग माइलेज बाइक को लेकर काफी कंन्फ्यूज रहते हैं। तो ऐसे में इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपके लिए ज्यादा माइलेज देने वाली 100सीसी बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें देश की सभी कंपनियों का बाइक शामिल हैं।

लोगों की क्षमता को ध्यान में रखकर कंपनियों ने किफायती कीमतों की बाइक्स को बाजार में पेश किया है। इन बाइक को चलाने का खर्च थोड़ा कम होता है क्यों कि इनका माइलेज काफी अच्छा होता है। इन बाइक का मेंटिनेंस का खर्च भी काफी कम होता है। बता दें कि इस समय ग्राहकों के लिए 100 सीसी का काफी सारी बाइक मौजूद हैं जो कि काफी कम कीमत में आती है, और बेहतरीन माइलेज देती हैं। तो इन बाइक की लिस्ट को देखते हैं।

Best Mileage Bikes

  • Hero HF Deluxe (कीमत करीब 60 हजार रुपये से शुरू)
  • Hero HF 100 (कीमत करीब 55 हजार रुपये से शुरू)
  • Hero Splendor Plus (कीमत करीब 70 हजार रुपये से शुरू)
  • Hero Splendor Plus Xtec (कीमत करीब 75 हजार रुपये से शुरू)
  • Bajaj Platina 100 (कीमत करीब 63 हजार रुपये से शुरू)
  • TVS Sport (कीमत करीब 64 हजार रुपये से शुरू)
  • Honda CD110 Dream (कीमत करीब 70 हजार रुपये से शुरू)
  • Honda Livo (कीमत करीब 75 हजार रुपये से शुरू)
  • TVS Star City Plus (कीमत करीब 72 हजार रुपये से शुरू)
  • TVS Radeon (कीमत करीब 60 हजार रुपये से शुरू)
  • Hero Passion Xtec (कीमत करीब 71 हजार रुपये से शुरू)
  • Hero Passion Pro (कीमत करीब 74 हजार रुपये से शुरू)

मिलेगा बंपर माइलेज

बता दें कि लिस्ट में दी गई सारी बाइक्स 60 किमी प्रति के हिसाब से माइलेज देती है। ये सारी पेट्रोल से चलती है। इनमें कुछ ऐसी भी बाइक है जिनको लेकर दावा किया जाता है कि ये 80 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं। जबकि यह बाइक चलाने के तारीके और जगह पर निर्भर करता है जैसे कि आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर बाइक चलाएंगे तो कम माइलेज मिलेगा जबकि रोड पर चलाने पर ज्यादा माइलेज मिलेगा।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।