Yamaha RD350 First Look: यमाहा मोटर कंपनी (Yamaha Bikes) अपनी सबसे चर्चित बाइक RD350 को दुबारा लॉन्च करने जा रही है। दरअसल, कुछ रिपोर्टेस की मानें तो उसमें कहा जा रहा है कि बहुत जल्द ही कंपनी इस बाइको को लेकर एक बड़ा खुलासा करने वाली है। जब से यह खबर बाहर आई है तब से पुरानी बाइकों के शौकिन लोग इस RD350 के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं। वहीं, इस खबर में हम भी आपको इस बाइक में आने वाले एडवांस फीचर्स, कीमत, माइलेज सब के बारे में बताएंगे।
Yamaha RD350 में आने वाली फीचर्स
कंपनी के सूत्रों की माने तो Yamaha RD350 में आपको शटर लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिमीटर, सिंगल चैनल एवीएस सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल क्लॉक, सेल्फ स्टार्ट, और फ्यूल इंजेक्शन जैसे कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही यह बाइक अलग मॉडल के साथ लॉन्च हो सकती है।
Yamaha RD350 में आने वाली इंजन
खबरों के अनुसार, Yamaha RD350 155 cc के इंजन से लेस हो सकता है, जो कि 15 PS की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बात दें, इसके इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें एयर कुल्ड भी दिया जा सकता है।
Yamaha RD350 की माइलेज क्या होगी
माइलेज के मामले में यमाहा की बाइकें इतनी अच्छी नहीं है, इसका कारण इसमें लेस हुए पावरफुल इंजन है। फिर भी कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Yamaha RD350 45 kmpl की माइलेज दे सकती है।
ये भी पढ़ें: Bajaj Electric Chetak 2024 की खूबसूरती देख फूटा मुंबई की लड़कियों का गुस्सा, हम…
Yamaha RD350 की प्राइस रेंज
सूत्रों की मानें तो Yamaha RD350 की कीमत पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होने वाली है। वहीं, इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 1.45 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, यह कीमत बाद में बदल भी सकती है।
Yamaha RD350 की पहचान
पुरानी गोड़ीयों के शौकीन लोग यमाहा कंपनी की RD350 को काफी बेहतरीन तरीके से जानते होंगे। जब कंपनी की RX 100 फेमस हुई थी, तभी कंपनी ने RD350 को भी लॉन्च किया था। उस समय ग्राहकों द्वारा भी इस बाइक को काफी सराहा गया था। लेकिन साल 2006 में किसी कारण वश इस बाइक को बंद करना पड़ा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी