नए लुक में Bolero का सूपड़ा साफ करेगी Tata Sumo, कीमत और अपडेटेड फीचर्स…

Tata Sumo 2023

Tata Sumo 2023: देश के SUV गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Tata Motors अपनी नई कार को पेश करने की तैयारी करने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का ये प्लान सबसे शानदार SUV टाटा सूमो (Tata Sumo) के नए मॉडल को मार्केट में उतारने का है। ये SUV कार अपने टाइम में काफी चर्चा मे थी, नए वेरिएंट में कंपनी ग्राहकों को ज्यादा बड़ा स्पेस देने वाली है, इस कार की लोकप्रियता ने एक बार फिर इसकी वापसी कराने पर टाटा को मजबूर कर दिया है। फीचर्स से लुक तक में आपको कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा, इसे काफी हदतक नए बेस पर तैयार किया गया है

Tata Sumo 2023 इंजन

Tata Sumo में 2936cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया जा सकता है, ,इस गाड़ी के पिछले मॉडल में कुछ बेसिक खूबियां ही मिलती थीं, लेकिन नए वेरिएंट में आपको दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। इस SUV को कंपनी ने BS4 इंजन के साथ अपडटे किया है। लेकिन बाद में डिमाडं कम होने की वजह से इसे कंपनी ने बंद कर दिया था। Tata Sumo 2023 7 सीटर कार को दोबारा मार्केट में पेश करने का प्लान बना रही है, हाल ही में जारी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस SUV को नई टेक्नोलॉजी के बेस पर लाया जाएगा, अभी इसके माइलेज के भी पहले के मुकाबले बढ़ने की संभावना है।

फीचर्स

फीचर्स के मामले में ये कार अबतक की सबसे शानदार गाड़ी हो सकती है, इसमें पावर स्टेरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग के साथ एक टच स्क्रीन डिस्प्ले भी दी जाने वाली है, इसकी मदद से आप कार के कुछ बेसिक फीचर्स को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। कम्फर्ट को बेहतर करने के लिए कुछ नए अपडेट दिए जा रहे हैं

ये भी पढ़ें:Eeco 2024 हुई लॉन्च! कीमत सुनते ही Maruti Suzuki Arena में लगी भीड़? पुलिस…

कीमत

Tata Sumo 2023 की कीमत को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक सुचना नहीं मिल सकी है, लेकिन ये अनुमान है की इसे भारतीय ऑटो मार्केट में 6.5 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। बाकी की जानकारियां भी जल्द ही सामने आ सकती हैं, इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।