Tata Scrapping Facility Center: देश की सबसे बड़ी व्हीकल मेकर कंपनी टाटा ने मंगलवार को अपनी पहली रजिस्टर्ड स्क्रैपिंग फैसिलिटी को स्टार्ट कर दिया है, जिसका इनाग्यूरेशन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा किया गया है। आगे हम आपको इसके बारे में सारी डिटेल आपको बताते हैं।
Scrapping Facility का उद्देश्य
बता दें कि टाटा मोटर्स की ओर से लगायी गयी स्क्रैपिंग फैसिलिटी का उद्देश्य देश में मौजूद ऐसे व्हीकलों को स्क्रैप करना है, जो कि कबाड़ बन गए हैं। इसके साथ ही 15 साल से पुराने पेट्रोल व्हीकल और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को स्क्रैप किए जाएंगे। इन वाहनों के कारण से पर्यावरण काफई प्रदूषित हो रहा है। इसलिए सरकार की ओर से स्क्रैपिंग पॉलिसी को लागू कर दिया गया है। जिसको धीरे-धीरे लोगों के अमल में लाया जा रहा है।
सभी प्रकार की गाड़ियां होगी स्क्रैप
बता दें कि टाटा मोटर्स की इस स्क्रैपिंग फैसिलिटी में सभी प्रकार की गाड़ियों को स्कैप किया जा सकेगा। वहीं कंपनी ने इस सेंटर को चलान के लिए विकास और ऑपरेशन पार्टनर गंगानगर को जिम्मेदारी सौंपी है।
डिजिटली होगी फैसिलिटी
बता दें कि कंपनी की ये स्क्रैपिंग फैसिलिटी को पूरी तरह से डिजिटल तरीके से तैयार किया गया है, जो कि टायरों, बैटरी, ईधन, तेल और इसके दूसरे पार्ट्स को अलग करने में सक्षम है।
कार्बन न्यूट्रल करने में मिलेगी सहायता
पूरे देश में अब सरकार की ओर से कार्बन न्यूट्रल करने में इससे काफी सहायता मिलेगी। क्यों कि इसके द्वारा सड़कों पर खड़े पुराने व्हीकलों से लेकर, तय नियमों के अनुसार, अपनी आयु पूरी कर चुकी गाड़ियां इसमें स्क्रैप की जाएगी, जिससे पॉल्यूशन में सुधार होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा
वहीं केंद्र सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इशका उद्घाटन करने के बाद, नेशनल व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी के द्वारा तय नियमों के मुताबिक, गाड़ियों को स्टेप बाइ स्टेप सड़क से हटाने की बात कही, जिससे कार्बन न्यूट्रलाइजेशन में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही इस फैसिलिटी सेंटर को अंतराष्ट्रीय स्तर का बताते हुए टाटा मोटर्स को बधाई दी है और भविष्य में देश में ऐसे और सेंटर्स की शुरुआत होने की भी बात कहीं।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी