Tata Safari Red Dark: कार का निर्माण करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार सफारी रेड डार्क एडिशन से पर्दा उठा दियाहै। यह कार दो वेरियंट सेवन और सिक्स-सीटर में मौजूद है। 7 सीटर सफारी रेड डार्क एडीशन की कीमत 22.61 लाख रुपये है। जबकि 6 सीटर वाले वेरियंट की कीमत 22.71 लाख रुपये तय की गई है। टाटा को डार्क एडीशन औऱ काजीरंगा एडीशन जैसे लिमिडेट कार पेश करने के लिए जाना जाता है।
इस नई कार की खास बात यह है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं इसके साथ ही 2 लीटर वाले डीजल इंजन में BS6 फेज 2 के तहत है इसके लिए बुकिंग चालू हो गई है, और आप इसे 30,000 रुपये का छोटा अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।
मिलते हैं सबसे खास सेफ्टी फीचर्स
वहीं इस रेड डार्क एडीशन ट्रिम्स में XZ+/XZA+ और XZA+ और 6 एयर बैग मिलते हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा, इसमें सबसे खास अपडेट ADAS को जोड़ा गया है, जो कि टाटा व्हीकल में पहली बार होने जा रहा है। इसके अलावा इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्रिशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट सहित काफी कुछ मिलते हैं।
इंटीरियर और केबिन फीचर्स
वहीं इसके इंटीरियर और केबिन फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। पहले इसमें 8.8 इंच का फ्लोटिंग डिस्प्ले मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने इसकी रेंज को भी अपडेट किया है। सफारी के डार्क एडीशन में एक नया डिजिटल क्लस्टर मिलता है, जिसमें 7 इंच मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले है। इसमें JBL 9 स्पीक सिस्टम, पैनारॉमिक सनरूफ, वायरलेस फोन का चार्जर, वेंटिलेटेड फर्स्ट टूरो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
लिमिटेड एडीशन मॉडल होने के नाते सफारी का डैशबोर्ड ऑल ब्लैक है जबकि स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल पियानो ब्लैक रंग में और डोर हैंडल है। केबिन को और बेहतर बनाने के लिए रेड डार्क एडीशन सफारी कार्नेलियन रेड थीम में क्विल्टेड लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ आता है और हेडरेस्ट में डार्क लोगो बना है।
इसका में क्या है खास
वहीं इसके इंजन की बात करें तो इस सफारी रेड डार्क में 2 लीटर का इंजन दिया गया है। जिसका कुल आउटपुट 168 bhp की पावर और 350 nm का पीक टार्क पैदा करता है। सफारी के रेड डार्क में 6 स्पीड मैनुअल औऱ 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों को बरकरार रखा गया है। इस SUV में स्टैंडर्ड के साथ 3 साल या 1 लाख किमी तक की वारंटी भी मिलती है।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी