TATA MOTORS इन वाहनों की कीमत में करने वाला है बढौतरी, टैक्स में की जबरदस्त बढ़त

टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) द्वारा व्यावसायिक वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है जो 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। इस बढ़ती कीमतों का कारण, भारत सरकार द्वारा लागू किए गए ज्यादा सख्त बीएस6 फेज 2 उत्सर्जन नियमों के पालन के लिए अपने वाहनों की बेहतर तकनीक वाले मॉडल्स लाने वाले होने के बाद बढ़ी है। इस नए नियम के तहत, भारत में निर्मित सभी वाहनों को नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार टेस्ट किया जाएगा और इससे बाहर निकलने वाले वाहनों को रद्द कर दिया जाएगा।

टाटा मोटर्स ने इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए अपने पूरे वाहन पोर्टफोलियो में बदलाव किए हैं। वह अपनी सभी व्यावसायिक वाहनों को बीएस6 फेज 2 उत्सर्जन मानकों के अनुसार अद्यतन कर रही है। टाटा मोटर्स ने इस बढ़ोतरी कीमत का ऐलान करते हुए अपनी सभी गाड़ियों के लिए नए फीचर्स और तकनीक शामिल करने की भी घोषणा की है।

READ MORE: Maruti Alto की लांच हुई नयी रेंज,लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए है बढ़िया

इसके अलावा, टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के लिए नए और उन्नत तकनीकी फीचर्स के साथ भी आकर्षक ऑफर देने की योजना बनाई है। इससे ग्राहकों को ज्यादा सुविधाएं और उन्नत तकनीक के साथ अधिक उत्पादकता मिलेगी।यही नहीं अगर बात करें टाटा के वाहनों की तो इसमें जबर्दस्त फीचर देखने को मिलते है यही नहीं इसकी कीमत भी मिडिल क्लास फॅमिली के हिसाब से रखी जाती है.

टाटा मोटर्स के कुछ जबरदस्त और बढ़िया वहां इस प्रकार है भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स के इंट्रा वी50 (Intra V50), योद्धा 2.0 (Yodha 2.0), योद्धा पिक-अप (Yodha Pick-Up), एलसीवी ट्रक (LCV Truck), अल्ट्रा आईसीवी (Ultra ICV), आईएलसीवी टिपर्स (ILCV Tippers), एम एंड एचसीवी रिजिड ट्रक (M&HCV Rigid Truck), एम एंड एचसीवी ट्रैक्टर ट्रेलर (M&HCV Tractor Trailer), एम एंड एचसीवी कंस्ट्रक (M&HCV Construck) और ऐस गोल्ड (Ace Gold), इंट्रा वी10 (Intra V10), इंट्रा वी30 (Intra V30), अल्ट्रा एमएचसीवी (Ultra MHCV) आईसीवी ट्रक (ICV Truck), जैसे कॉमर्शियल वाहन का निर्माण कर बेचती है।

LATEST POSTS:

पूजा कांजानी पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। यही नहीं उन्होंने बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य किया है। इन 3 वर्षों के करियर में लाइफस्टाइल, ऑटो-गैजेट्स, धार्मिक, फीचर्स तथा राजनीति पर अपने लेख लिख चुकी हैं। यही नहीं वे हिंदी पर ज़बरदस्त पकड़ और शब्दों के साथ खेलने का हुनर भी रखती है।