बहुत जल्द इंडिया में लांच होने वाली है Hyundai Casper, मिडिल क्लास फॅमिली को भी होगा BMW जैसा फील

hyundai-casper

हुंडई मोटर्स ने अपनी नई माइक्रो एसयूवी कैस्पर (Hyundai Casper) को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक बजट-फ्रेंडली एसयूवी होगी, जो माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच, मारुति सुजुकी एल्टो और वेगेनर के साथ मुकाबला करेगी।अनुमान लगाया जाता है कि कैस्पर की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस बारे में हुंडई मोटर इंडिया ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है,

अगर बात करें इसके फीचर की तो माइक्रो एसयूवी की अच्छे फीचर की वजह से अच्छी डिमांड है हुंडई कैस्पर की औसतन लंबाई 3595एमएम है वही इसकी चौड़ाई 1595एमएम और इसकी ऊंचाई लगभग 1575एमएम है। इस कार को K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म में डेवेलोप किया है। कैस्पर में एलईडी डीआरएल के साथ ही लोअर बंपर में एलईडी रिंग, राउंड शेप हेडलैंप,स्क्वॉरिश व्हील आर्चेज, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, वाइड एयर डैम तथा मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी भी चारों और देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़े: कोरिया में डंका बजाने के बाद भारत पहुंची Hyundai Casper! tata Punch को हुआ…

Hyundai Casper का इंजन और पावर बैकअप

हाँ, आपकी जानकारी सही है। हुंडई कैस्पर में 1.1 लीटर और 1.2 लीटर के दो विकल्प होंगे और दोनों में से एक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और दूसरा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। 1.1 लीटर का इंजन 69 पीएस की ताकत उत्पन्न करता है, जबकि 1.2 लीटर का इंजन 82 पीएस की ताकत उत्पन्न करता है।

हुंडई कैस्पर एक फीचर लोडेड माइक्रो एसयूवी है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाले 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स जैसे कई सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा, डुअल टोन इंटीरियर और बेहतरीन डैशबोर्ड जैसे अन्य कई फीचर्स भी उपलब्ध हैं। अगर बात करें इस कार की तो मिडिल क्लास फॅमिली के लिए इस कार से बेहतर आप्शन कोई नहीं हो सकता, इसमें ऐसे भी कई फीचर है जो इसे दूसरी कार से अलग बनाते है.

LATEST POSTS:

पूजा कांजानी पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। यही नहीं उन्होंने बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य किया है। इन 3 वर्षों के करियर में लाइफस्टाइल, ऑटो-गैजेट्स, धार्मिक, फीचर्स तथा राजनीति पर अपने लेख लिख चुकी हैं। यही नहीं वे हिंदी पर ज़बरदस्त पकड़ और शब्दों के साथ खेलने का हुनर भी रखती है।