CNG: सीएनजी कारों को लेकर देश में डिमांड तेजी से बढ़ रही है, इसके साथ कस्टमर्स में अन्य मांगें भी देखी गई हैं। इनमें सनरूफ सबसे अधिक है, सनरूफ के साथ आने वाली कारों की बिक्री टॉप पर है। सिर्फ सनरूफ ही नहीं, इसमें आपको ऑटोमैटिक एसी, टचस्क्रीन सिस्टम जैसी सुविधाएं भी शामिल है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जिनकी कीमत तो कम है ही साथ में सनरूफ भी है और उससे भी बड़ी बात ये सीएनजी फ्यूल के विकल्प के साथ आती हैं। चलिए जानते हैं।
टाटा अल्ट्रोज़
Tata Altroz भारतीय बाजार में एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार में सिंगल पेन सनरूफ है, जोकि राइड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। कंपनी को दावा करती है उसके मुताबिक यह कार 26.2 किमी प्रति किलोग्राम (km/kg) का माइलेज देती है। अभी ये सुविधा Tata Altroz के मिड स्पेक वेरिएंट XM+(S) में है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अन्य फीचर्स के तौर पर कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जर और एयर कंडीशनर शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट्स दिए जाते हैं।
टाटा पंच
पिछले महीने देश की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही टाटा पंच के सीएनजी वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस कार की कीमत 9.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। पंच में सिंगल पेन सनरूफ के अलावा 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एसी, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और सेंट्रल लॉकिंग जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं। बात रही इंजन की तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल-सीएनजी इंजन है जो 73.5ps की पावर जेनरेट करने की क्षमता लेकर आता है।
ये भी पढ़ें: Alto k10: देश के इन लोगों को 64 हजार रुपये कम में मिल जाएगी आल्टो!
हुंडई एक्सटर
Hyundai Xter CNG को भी इसी साल लॉन्च किया गया है। कार के SX वेरिएंट में सनरूफ दिया गया है, हुंडई एक्सटर अपने सेगमेंट की पहली कार थी, जिसमें सनरूफ दिया गया था। इसकी कीमत कीमत 9.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी