Bullet: देश की सबसे भरोसमंद बाइक मेकर कंपनियों में गिनी जाने वाली रॉयल एनफील्ड आज भी अपनी दमदार बाइक्स के साथ कस्टमर्स की पहली पसंद बनी हुई है। रॉयल एनफील्ड आज से नहीं बल्कि 80 के दशक से बाइक्स लॉन्च कर रही है, इसी से जुडी एक खबर इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा बनी हुई है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल इस समय एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें रोयल एनफील्ड बुलेट की कीमत देखने को मिल रही है। 36 साल पुरानी इस बाइक की कीमत उस वक़्त चौकाने वाली थी। उस वक़्त रॉयल एनफील्ड बुलेट की ऑन रोड कीमत मात्र 18,700 रुपये थी। क्या हुआ चौंक गए ना, लेकिन ये बिलकुल सही है। अभी की बात करें तो इस कीमत में आपको बुलेट का आधा हिस्सा भी नहीं मिलेगा।
Royal Enfield Bullet 350 के मौजूदा मॉडल को अभी हाल नए अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 1.74 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक जाती है। बाइक के कुछ फीचर्स को देखें तो इसमें 349 cc का Single cylinder, 4 stroke, Air-Oil cooled इंजन दिया जाता है, ये इंजन 6100 rpm पर 20.4 PS की पावर और 4000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये भी पढ़ें: शोरूम से निकलते ही Eicher 551 के पीछे पड़े लड़के, selfie के लिए करने लगे जिद
सेफ्टी के लिए बुलेट में डिस्क ब्रेक मिलता है, ये ड्यूल चैनल एबीएस के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जोकि लंबे सफर को तय करने में मदद करने वाला है। बाइक में ब्लूथूत कनेक्टिविटी, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज मिलता है। Air & Oil Cooled सिस्टम के साथ बाइक की क्षमता काफी बढ़ जाती है। इसे स्टार्ट करने के लिए केवल सेल्फ का विकल्प मिलता है।
अगर आप भी बुलेट के शौक़ीन हैं तो इसे खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आप आज से 36 साल पुरानी कीमत में इसे खरीदना चाहते हैं तो ये संभव नहीं है। जो कीमत उस वक़्त थी, उतनी आज डाउनपेमेंट के तौर पर जमा करनी होगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो उस वक़्त महंगाई के हिसाब से खर्च भी था, यानी की उस समय के हिसाब से भी 18,700 रुपये काफी ज्यादा थे।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी