Honda City Hybrid के आगे पानी मांगते नजर आई Maruti, 27 kmpl माइलेज…

honda-city-hybrid

जापान की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक Honda motors आज भी भारत में sedan को छोड़कर अन्य सेगमेंट में अपनी गाड़ियां बेचने के लिए संघर्ष कर रही है। इसी कड़ी को तोड़ते हुए कंपनी एक नई SUV कार Honda Elevate को लॉन्च करने जा रही है। 6 जून को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने जा रही इस गाड़ी को तगड़े फीचर्स के साथ पेश किया जाना है। elevate के फीचर्स अभी तक जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन अभी हम जिस कार के बारे में बात करने जा रहे हैं इसके सभी फीचर्स की जानकारी उपलब्ध है। तस्वीर में दिख रही इस गाड़ी का नाम है Honda City, Hybrid इंजन के साथ आने वाली इस कार को प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ी माना जाता है।

1498 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली Honda City Hybrid को Atkinson Cyclem i-VTEC DOH with VT पर डिज़ाइन किया गया है। इसमें 5600-6400rpm पर 96.55bhp की पावर और 4500-5000rpm पर 127Nm का टॉर्क पैदा करने की ताकत है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाला e-CVT गियर बॉक्स ड्राइविंग को आसान बनाने वाला है। कम्फर्ट के लिहाज से भी ये कार काफी शानदार है, इसमें बड़े ही आराम से पांच लोग सफर कर सकते हैं।

Honda City के इस हाइब्रिड मॉडल में अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), ट्रंक लाइट (Trunk Light), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) और पार्किंग सेंसर (Parking Sensors) जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अरे भाई साहब गजब! आ गई नई TATA Safari 2024, फीचर्स में Fortuner को देगी टक्कर

5 सीटर इस कार की माइलेज को लेकर अभी तक जो बातें सामने आईं हैं, उनके मुताबिक ये एक लीटर फ्यूल में बड़े ही आराम से 27 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। सीधे शब्दों में कहें तो Honda City Hybrid में 27 kmpl माइलेज देने की क्षमता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 18.89 लाख रुपये है, ये टॉप मॉडल के साथ 20.39 लाख रुपये तक जाती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।