Mahindra Bolero facelift 2023: अपने ही दोस्तों की सिट्टी-पिट्टी गुल करने मुंबई पहुंची तगड़े…!

Mahindra Bolero

Mahindra Bolero facelift 2023: Mahindra and Mahindra के पास दमदार इंजन वाली कारों की एक बड़ी लिस्ट है और इसी में एक नाम Bolero Neo का भी है, इस कार को लॉन्च हुए करीब 7 से 8 महीने हो चुके हैं और हर दिन इसके बारे में कोई न कोई खबर सुनने को मिलती है और हो भी क्यों न। ये गाड़ी है ही शानदार, फीचर्स से लेकर लुक तक में नए बदलाव लेकर ये सभी की पसंदीदा बन चुकी है। अभी हम आपको बोलेरो एक लिमिटेड एडिशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है।

ऐसा माना जा रहा है की Mahindra Bolero Neo की सफलता को सबके साथ मानाने के लिए महिंद्रा इस कार के एक लिमिटेड एडिशन को लॉन्च करने जा रही है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी भी जल्द ही सामने आ सकती है। आपको बता दें की महिंद्रा अगले कुछ महीनों में Bolero के दो से तीन नए वेरिएंट पेश करने जा रही है, इसमें Bolero Neo Plus भी शामिल है, लुक और बेसिक फीचर्स पहले की ही तरह होने वाले हैं। आइये विस्तार से जानते हैं बोलेरो के neo मॉडल में मिलने वाली खूबियों को, जो नए एडिशन में भी मिलेंगी

इंजन

1493 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली Bolero Neo को mHAWk100 बेस पर तैयार किया गया है, इसमें 3750 आरपीएम पर 100bhp की पावर और 1750-2250 आरपीएम पर 260Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करने की ताकत है। नए मॉडल में इंजन को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है

फीचर्स

पावर स्टेरिंग(Power Steering), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम(Anti Lock Braking System), एयर कंडीशनर (Air Conditioner) और सेफ्टी को बेहतरीन बनाने के लिए ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag), पैसंजर एयर बैग (Passenger Airbag) के साथ मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील (Multi-function Steering Wheel) की सुविधा दी जाती है। 384 लीटर का बूटस्पेस आपके सफर को आसान बनाने का काम करता है, मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स अपने सर्वश्रष्ठ अंदाज में नजर आ रहे हैं

ये भी पढ़ें:200km माइलेज वाली SVITCH CSR 762 के आते ही Revolt के छूटे पसीने! मात्र 3 घंटे में ही…

कीमत

Mahindra Bolero Neo को 9.63 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि टॉप मॉडल के लिए 12.14 लाख रुपये लगने वाले हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में कीमतें बदल सकती हैं, आप शोरूम से पूरी जानकारी ले सकते हैं

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।