हाल ही में लॉन्च हुई Land Rover Range Rover Velar के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ रही है। अगर आपको भी इस कार को खरीदने में रूचि रखते हैं तो ये आर्टिकल मददगार शाबित हो सकता है। चलिए जानते हैं की क्या खास लेकर आ रही है ये कार और क्या है इसकी कीमत।
इंजन
Land Rover Range Rover Velar में 1997 सीसी का TD4 Engine दिया गया है, ये इंजन 5500 आरपीएम पर 246.74bhp का पावर जेनरेट करता है। इसके साथ इंजन में 1500-4000 आरपीएम पर 365Nm का टॉर्क देने की क्षमता भी है। 8-Speed Automatic Transmission के साथ कार को ड्राइव करने का मजा कई गुना बढ़ने वाला है।
फ्यूल/ परफॉरमेंस
5 सीटर Land Rover Range Rover Velar में 82 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, 210kmph की टॉप स्पीड के साथ कार को ड्राइव करना का मजा बढ़ने वाला है।
सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक
प्रीमियम कार होने की वजह से Land Rover Range Rover Velar के सस्पेंशन पर काफी काम किया गया है, इसके रियर और फ्रंट में Electronic Air Suspension दिया हुआ है। कार की स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है, बात रही ब्रेक की तो फ्रंट में Ventilated Disc और रियर में Disc ब्रेक दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Maruti Eeco पर चल रही है 8 हफ्ते की वेटिंग, 5.27 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में
डायमेंशन
डायमेंशन के मामले में Land Rover Range Rover Velar बेहतर है, इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 4797mm, 2147mm और 1678mm है। 748 लीटर का बूटस्पेस लगेज रखने में सहायक होने वाला है। 2590 किलोग्राम ग्रॉस वेट के साथ कार मौजदूगी दमदार हो जाती है।
एक्सटीरियर
Land Rover Range Rover Velar के बाहरी हिस्से में फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror), रेन सेंसिंग वाइपर (Rain Sensing Wiper), रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper), रियर विंडो वॉशर (Rear Window Washer), रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger), अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), टिंटेड ग्लास (Tinted Glass), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler) और रूफ कैर्रिएर (Roof Carrier) दिया जा रहा है।
कीमत
Land Rover Range Rover Velar को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 93 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। नई दिल्ली में कार की ऑन रोड कीमत 1.09 करोड़ रुपये तक जाती है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी आपको डीलर से मिल जाएगी, नजदीकी डीलर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी