4 साल में 10 लाख कस्टमर्स तक पहुंची kia seltos, क्या आपको भी खरीदना है फेसलिफ्ट मॉडल, आज…

kia-seltos

भारतीय suv मार्केट में लगातार बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए पिछले कुछ समय में कार निर्माता कंपनियों ने एक के बाद एक नई कारों को लॉन्च किया है और उसी का नतीजा है की इन गाड़ियों की सेल्स के आंकड़े सभी को हैरान कर रहे हैं। टॉप सेलिंग suv’s में शामिल रही Kia seltos facelift को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक किआ कंपनी ने अपनी पुरानी सेल्टोस के सभी मॉडल्स और वैरिएंट्स को मिलाकर 1 मिलियन यानी की 10 लाख प्रोडक्शन यूनिट को कम्पलीट कर लिया है।

जी हाँ, काल 13 जुलाई 2023 को किआ मोटर्स ने भारत में अपनी सबसे सफल कार सेल्टोस के दस लाख यूनिट्स के रोलआउट को पूरा कर लिया। इन आंकड़ों में एक्सपोर्ट भी शामिल है। चलिए एक नजर इसके फेसलिफ्ट मॉडल के फीचर्स पर भी डालते हैं।

Kia seltos facelift में 1497 सीसी का SmartStream G1.5 इंजन दिया जाता है, ये इंजन 6300 आरपीएम पर 113.42bhp की पावर और 4500 आरपीएम पर 114Nm का टॉर्क देता है। 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ कार ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर होने वाला है। BS VI 2.0 एमिसन नॉर्म्स के साथ कार में 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 9 लाख कस्टमर्स तक पहुंची Mahindra Scorpio, अभी पढ़ें 120kmph स्पीड वाली पूरी स्टोरी

बात कम्फर्ट की करें तो इसके लिए किसी भी कार के सस्पेंशन का बेहतर होना सबसे जरुरी है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के फ्रंट में McPherson Strut With Coil Spring और रियर में Coupled Torsion Beam Axle With Coil Spring सस्पेंशन दिया जाता है। इसकी स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है। फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ सेफ्टी को भी उच्च स्तर तक लेकर जाने की कोशिश हुई है।

अगर आप seltos facelift से लॉन्ग ड्राइव पर जाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए 433 लीटर का बूटस्पेस दिया जा रहा है, इसमें बड़े आराम से लगेज रखा जा सकते है। आज से इस कार की बुकिंग शुरू हो रही है, इसे बुक करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का चयन कर सकते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह एक समान ही पेमेंट करना होगा।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।