Jaguar F-Pace की खूबियों में उड़ गया अन्य ब्रांड्स का तूफान, ये रही एक्स-शोरूम कीमत

jaguar-f-pace

Jaguar F-Pace: एक रॉयल लुक की लक्ज़री गाड़ी लेने का सपना हर इंसान देखता है। जिसमे वो अपने फैमिली, दोस्तों और करीबियों के साथ कही भी घूमने जाए। अगर आप भी ऐसे ही किसी गाड़ी की तलाश में है जो रॉयल लुक के साथ लक्ज़री कम्फर्ट के साथ आए तो आप बिलकुल सही जगह आए है। जी हाँ आज हम आपको ऐसे ही आकर्षक गाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जो आपके इस ड्रीम कार का सपना पूरा करेगी। हम बात कर रहे है जैगुआर एफ – पेस (Jaguar F-Pace ) की इस गाड़ी को शायद ही कोई ऐसा होगा जो पसंद न करता हो। आकर्षक लुक के साथ-साथ टाइगर शील्ड वाले लोगो से फर्नीश डिजाइन और हाई क्वालिटी के कम्फर्ट फीचर्स इसे रॉयल और शानदार दिखाते है।

Jaguar F-Pace कीमत और इंजन :

Jaguar F-Pace का डायमेंशन की बात करे तो इसकी लंबाई 4,747 mm, चौड़ाई 1,936 mm और ऊंचाई 1,664 mm है। इसका व्हीलबेस 2, 874mm है। गाड़ी में पांच लोगो के बैठने की बड़ी स्पेस मिलती हैं। सीटों की दूसरी रो में पावर रिक्लाइन फीचर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। 601 लीटर का बूटस्पेस हर हाल में सफर को आरामदायक बनाने वाला है।

Jaguar के इस F-Pace की कीमत लगभग 90 लाख से शुरू होती है और इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 247bhp और 365Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 2.0-लीटर डीजल इंजन 201bhp और 430Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। 286 किमी/घंटा साथ सफर को रोमांचक बनाया जा सकता है। साथ ही Jaguar की यह F-Pace मात्र 7.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। 82 लीटर का फ्यूल टैंक लंबा सफर तय करने में मदद करने वाला है।

ये भी पढ़ें: Hero Motocorp लॉन्च करने जा रही है देश का सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 491 करोड़ की

Jaguar F-Pace फीचर्स :

बात करें इसके लक्ज़री इंटीरियर की तो इसमें 11.4 इंच टचस्क्रीन के साथ पिवी, इनकंट्रोल रिमोट, 380-वाट मेरिडियन साउंड सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto, स्लाइडिंग पैनोरामिक रूफ, साटन क्रोम टचस्क्रीन सराउंड, एम्बिएंट इंटीरियर लाइट, फोन सिग्नल बूस्टर के साथ वायरलेस डिवाइस चार्जिंग, टू जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 2-वे मैनुअल हेडरेस्ट के साथ 12-वे गर्म इलेक्ट्रिक फ्रंट सीटें, एबोनी/एबोनी इंटीरियर के साथ एबोनी लक्सटेक सीट्स मिलती हैं। कार को कुल 8 कलर्स में पेश किया गया है, जिसमे फ़ूजी व्हाइट, सेंटोरिनी ब्लैक, फ़िरेंज़ रेड, एइगर ग्रे, पोर्टोफिनो ब्लू, यूलॉन्ग व्हाइट, अल्ट्रा ब्लू, हकुबा सिल्वर है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।