अभी नहीं तो कभी नहीं, Tata की ये कार देती है 26 का माइलेज साथ ही 60 लीटर…

tata-tiago-cng

Maruti Suzuki की राह पर चलते हुए Tata motors ने भी CNG कारों को लॉन्च करने का सिलसिला तेज कर दिया है। अगर आप भी कम खर्चे में अधिक से अधिक दूरी और बेहतरीन परफॉरमेंस का आनंद लेने की सोच रहे हैं तो सीएनजी कारों की ओर रुख कर सकते हैं। अभी जो गाड़ी आपको दिख रही है, ये टाटा मोटर्स की Tata Tiago XE CNG है, जोकि परफॉरमेंस के मामले में बड़े-बड़े सूरमाओं को पछाड़ रही है। चलिए बिना देर किए जानते हैं Tata Tiago XE CNG में मिलने वाली खूबियों के बारे में।

कीमत

Tata Tiago CNG को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 6.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। शिमला शहर में 39,901 रुपये RTO, 37,950 रुपये इंस्युरेन्स और 500 रुपये अन्य चार्जेज के साथ इसकी ऑन रोड कीमत 7.28 लाख रुपये तक जा सकती है।

फीचर्स

Tata Tiago CNG में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, इनके होने से कम्फर्ट स्तर बेहतर हो जाता है। जानकारी के मुताबिक इसमें,

व्हील कवर्स
पैसेंजर एयरबैग
ड्राइवर एयरबैग
एयर कंडीशनर
हीटर
अडजस्टेबल स्टीयरिंग
लो फ्यूल इंडिकेटर
एक्सेसरी पावर आउटलेट और
अडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए हुए हैं।

ये भी पढ़ें: क्या मतलब की Hyundai Grand i10 Nios में फीचर्स तगड़े दे दिए और कीमत नहीं बढ़ाई

इंटीरियर

Tata Tiago CNG के इंटीरियर को खूबसूरत बनाने की पूरी कोशिश हुई है, इसके लिए

टैकोमीटर
इलेक्ट्रॉनिक मल्टी-ट्रिपमीटर
प्रीमियम अपहोल्स्ट्री
ग्लोव कम्पार्टमेंट
डिजिटल क्लॉक
डिजिटल ओडोमीटर
ड्यूल टोन डैशबोर्ड
ड्यूल टोन इंटीरियर और
फुल प्रीमियम फैब्रिक सीट्स का सपोर्ट दिया गया है। ये सभी खूबियां सफर को आरामदायक बनाने के लिए दी हुई हैं।

सेफ्टी

सेफ्टी फीचर्स देने के मामले में टाटा कंपनी काफी आगे रही है और ऐसा ही कुछ Tata Tiago CNG में भी देखने को मिल रहा है। यात्रियों की सेफ्टी के लिए इसमें,

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर
रियर सीट बेल्ट वार्निंग
डोर अजर वार्निंग
सीट बेल्ट्स
अडजस्टेबल सीट्स
क्रैश सेंसर
इंजन चेक वार्निंग
EBD और
इंजन इम्मोबिलाइज़र की सुविधा दी गई है।

डायमेंशन

Tata Tiago CNG 3765mm लंबी, 1677mm चौड़ी और 1535mm ऊंची है। 5 सीटर इस कार में 168mm का ग्राउंडक्लीयरेन्स और 2400mm लंबा व्हील बेस भी दिया गया है।

माइलेज

60 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आने वाली Tata Tiago CNG में 26.49 km/kg का माइलेज देने की क्षमता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।