Hyundai Alcazar कार के फीचर जान उड़ जायेंगे आपके होश, सडक पर देगी मक्खन की तरह माईलेज

हुंडई (Hyundai) आये दिन अपनी नयी कार को लांच करता है ऐसे में हुंडई की नई एसयूवी का नाम है Hyundai Alcazar। यह एक 6 या 7 सीटर गाड़ी है जो एक बड़ी एसयूवी है जिसमें काफी सारी लग्जरी फीचर्स हैं। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन हैं। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी हैं। इसमें एक अच्छी माइलेज भी है, पेट्रोल इंजन में 14.5 kmpl और डीजल इंजन में 20.4 kmpl।

इस एसयूवी की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसे 13 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच की कीमत के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में, हुंडई अल्काज़र की टक्कर में एक नंबर कार टाटा सफारी हो सकती है, जो इससे कुछ कम हो सकती हैं लेकिन यह एक बड़ी जबरदस्त कार होगी जिसमें कई लग्जरी फीचर्स होंगे। इसके अलावा, एक और दमदार चुनाव हो सकता है जो हुंडई यूवी के साथ हो सकता है।

READ MORE:Alto, Celerio, Dzire सहित मारुति कारों पर मिल रही तगड़ी छूट, जल्दी से करें खरीदारी

मोटर्स की नई एसयूवी मुफासा के रफ एंड टफ लुक और अधिक ग्राउंड क्लियरेंस के साथ लांच की गई है। यह एक बड़ी साइज की एसयूवी है जो लगभग 4.5 मीटर लंबी है। इसके अलावा, इसमें आधुनिक फीचर्स भी हैं जैसे कि डिजिटल इंस्ट्र्युमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल पेनल सनरूफ और एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे कि एबीएस और एयरबैग शामिल हैं। इस एसयूवी के आंतरिक भाग में एक 2 लीटर के बड़े साइड पैनल और 7 लीटर की ग्लव बाक्स हैं। मुफासा के नए एसयूवी मॉडल की कीमत अभी तक जारी नहीं की गई है।

ह्यूंदै की मुफासा एसयूवी की बैटरी कैपेसिटी 64 किलोवॉट-घंटा है जो कि दो मोटरों द्वारा चलाई जाने वाली है। इस एसयूवी के ड्यूल मोटर टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 5.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार प्राप्त कर सकती है। इसके साथ ही इस एसयूवी में कई एडवांस्ड फीचर्स भी होंगे जैसे कि स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमेटिक एमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्किंग असिस्ट, रिवर्सिंग कैमरा और वायरलेस चार्जिंग।

भारत में, ह्यूंदै मुफासा की मुख्य चुनौती उसकी कीमत होगी। यह अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के मुकाबले काफी महंगी हो सकती है। हालांकि, यह उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है जो एक स्पोर्टी एसयूवी खरीदना चाहते हैं जिसमें अधिक सुविधाएं हों।

LATEST POSTS:

पूजा कांजानी पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। यही नहीं उन्होंने बतौर टीवी ऐंकर भी कार्य किया है। इन 3 वर्षों के करियर में लाइफस्टाइल, ऑटो-गैजेट्स, धार्मिक, फीचर्स तथा राजनीति पर अपने लेख लिख चुकी हैं। यही नहीं वे हिंदी पर ज़बरदस्त पकड़ और शब्दों के साथ खेलने का हुनर भी रखती है।