Tata Nano से कितनी अलग होगी Nano electric? जानें वो सभी फीचर्स, जो 2008 में…

tata-nano

साल 2008 में सबसे कम कीमत वाली कार बनकर लॉन्च हुई Tata Nano ने लाखों लोगों के कार लेने के सपने को पूरा किया था। इस गाड़ी के फीचर्स कीमत के हिसाब से काफी सही थे। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब भारतीय कस्टमर्स ने Tata Nano को खरीदना ही बंद कर दिया। अभी हम आपको इस कार के फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं। साथ ही आपको ये भी बताएंगे की क्या वाकई में टाटा अपनी पुरानी नैनो को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने वाला है।

Tata Nano स्पेसिफिकेशन

624CC इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली Nano में 3,000+/-500 आरपीएम पर 48NM का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता है। वहीं अगर बात करें इसके पावर की तो ये कार 5,250+/-250 आरपीएम पर 35PS की पावर देती है। लॉन्च के वक़्त कंपनी का ये दावा था की Nano एक लीटर फ्यूल में 33 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। यानी की ये कार 33kmpl का माइलेज देती है। कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 4 स्पीड गेयर बॉक्स की सुविधा दी जाती है। 300 लीटर का बूटस्पेस Tata Nano के बेहतरीन फीचर्स में से एक है। कार के अलग-अलग वैरिएंट्स में फ्यूल टैंक की क्षमता भी बदल जाती है, ये 15 लीटर से लेकर 32 लीटर तक जाती है। साल 2008 में Tata Nano के कुल 7 वेरिएंट लॉन्च किए गए थे, ये सभी मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।

Tata Nano फीचर्स

हैचबैक बॉडी पर लॉन्च हुई Tata Nano में फीचर्स के तौर पर कुछ खास देखने को नहीं मिलता था। एयर कंडीशनर के अलावा शायद ही ऐसा कोई फीचर कार में दिया गया हो, जो आज के समय में लॉन्च होने वाली कारें लेकर आती हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली की सड़कों पर फर्राटे भरते नजर आए CNG स्कूटर, मात्र 70 पैसे में लेकर जाएगा।

Tata Nano कीमत

2.51 लाख रुपये से शुरू होकर कार के टॉप मॉडल के साथ ये कीमत 3.51 लाख रुपये तक जाती है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय टाटा मोटर्स ने अपनी नैनो पर एक बड़ा ऑफर शुरू किया था, जिसके साथ कोई भी कस्टमर नैनो को मात्र एक लाख रुपये में खरीद सकता था। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए भी बड़ी संख्या में कस्टमर्स टाटा के शोरूम पहुंचा करते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा मोटर्स अपनी Tata Nano के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही हैं। इसे पूरी तरह से नए फीचर्स और लुक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जहाँ तक बात कीमत की है तो इसे लेकर कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

नोट: इस खबर में इलेक्ट्रिक नैनो के बारे में जो जानकारी साझा की गई है वो, मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दी गईं हैं। ऑटोखबरी इसकी पुष्टि नहीं करता।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।