Honda Shine और SP125 में से किसे ख़रीदे? कीमत लगभग समान

Honda Shine vs Honda SP 125 - Compare Prices, Specs

Honda SP 125 vs Honda Shine डेली यूज़ की बाइक होने के बावजूद, 125 सीसी मोटरसाइकिल आमतौर पर उन लोगों के लिए आदर्श होती हैं जो थोड़ा अधिक टॉर्क और पिकप चाहते हैं। इस सेगमेंट की सबसे प्रचलित बाइक होंडा शाइन है। भारत में इसकी लोकप्रियता हैरान करने वाली है, शाइन के अलावा होंडा 125cc की SP125 भी बेचती है। अब इन दोनों बाइक्स के बीच ज्यादा बड़ा अंतर लोगो पता ही नहीं है। इस रिपोर्ट में Honda Shine और Honda SP125 के फीचर की डिटेल्स में चर्चा करने वाले है।

होंडा शाइन बनाम SP125 का डिजाइन

डिजाइन के मामले में, Honda Shine (होंडा शाइन) अभी भी थोड़े पुराने जमाने की शैली के साथ चल रहा है। लंबे समय से होंडा ने इस बाइक के लुक्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। होंडा ने सिर्फ कलर अपडेट किया है। दूसरी ओर Honda SP125 शाइन मॉडर्न बाइक जैसी दिखती है। इसमें अत्याधुनिक स्टाइल का टैंक और एक जबरदस्त लुक वाला एलईडी हेडलैंप मिलता है।

ये भी पढ़े- Bike under 20000: अगर सस्ती बाइक की है तलाश तो आज ही खरीदे यह जबरदस्त माइलेज वाली बाइक

होंडा शाइन बनाम SP125: Specification

दोनों मोटरसाइकिलों में 123.94 सीसी का इंजन मिलता है, हालांकि दोनों इंजन की ट्यूनिंग अलग-अलग है। होंडा शाइन (Honda Shine) 7,500 आरपीएम पर 10.5 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11 एनएम का टार्क पैदा करती है। जबकि SP125 बाइक 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.9 एनएम का टार्क पैदा करता है। दोनों मॉडलों में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

होंडा शाइन बनाम SP125: Feature

होंडा शाइन (Honda Shine) एक बेसिक डेली यूज़ की मोटरसाइकिल है। इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीबीएस, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, साइड स्टैंड कट-ऑफ और साइलेंट स्टार्टर का फीचर मिलता है। दूसरी ओर, होंडा SP125 के फीचर की बात करे तो इसमें एक एलईडी हेडलैंप, साइलेंट स्टार्टर, साइड स्टैंड कट-ऑफ, सीबीएस, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और एक डिजिटल मीटर मिलता हैं।

होंडा शाइन बनाम SP125: Price

दोनों मोटरसाइकिलों दो वेरिएंट्स- ड्रम और डिस्क में में मिलते है। होंडा शाइन (Honda Shine) ड्रम की कीमत 79,738 रुपये है, जबकि शाइन डिस्क की कीमत 82,687 रुपये है। जबकि SP125 के ड्रम और डिस्क वेरिएंट की कीमत क्रमशः 84,310 रुपये और 89,131 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।