लॉन्च के एक महीने में ही 25,597 लोगों की हुई Harley Davidson x440, बढ़ चुकी है कीमत

harley-davidson-x440

क्रूजर बाइक सेगमेंट में अपनी धाकड़ मौजूदगी दर्ज करा रही Harley Davidson x440 को लेकर भारतीय बाइक्स लवर्स में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके आने से रॉयल एनफील्ड के लिए चुनौती होने वाली है, चलिए जानते हैं की क्या खास लेकर आती है ये बाइक और कितना बेहतर रिस्पांस इसे पहले महीने में मिला है।

Harley Davidson x440 कीमत

Harley Davidson x440 को जब लॉन्च किया गया था, उस वक़्त इसकी कीमत कम थी, लेकिन ये बाइक पुरे दस हजार पांच सौ रुपये महंगी हो चुकी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक हार्ले डैविडसन की मुंबई में ऑन-रोड कीमत 2.88 लाख रुपये हो चुकी है। ये कीमत बाइक के टॉप मॉडल की है।

Harley Davidson x440 बुकिंग

Harley Davidson x440 को लॉन्च हुए अभी मुश्किल से एक महीना ही हुआ है और जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो वाकई चौंकाने वाले हैं। आधिकारिक तौर पर जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च के एक महीने के भीतर कंपनी को इस बाइक के 25,597 यूनिट्स का आर्डर मिला है, जोकि बड़ी बात है। अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आप नजदीकी हीरो डीलरशिप में संपर्क कर सकते हैं, अगर नहीं पता तो बता दें की x440 की मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रिब्युशन तक का पूरा काम हीरो मोटोकॉर्प ही कर रही है।

ये भी पढ़ें: Alto 800 के नए अवतार की तस्वीरों ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, दिवाली पर होगी लॉन्च

Harley Davidson x440 स्पेसिफिकेशन

Harley Davidson x440 में 6000 आरपीएम पर 27.37 PS की पावर और 4000 आरपीएम पर 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 440 cc का Single Cylinder, Air-Oil Cooled Engine दिया हुआ है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक सफर के लिए काम आने वाला है और कंपनी जो दावा कर रही है उसके मुताबिक x440 एक लीटर पेट्रोल में बड़े आराम से 35 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। सीधे तौर पर कहें तो इसमें 35kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है।

Harley Davidson x440 फीचर्स

Harley Davidson x440 में दिए जाने वाले फीचर्स को एडवांस बनाने की पूरी कोशिश हुई है, बाइक डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम दिया गया है। इसमें सभी फीचर्स को डिजिटल अवतार में फिट किया गया है। इसके अलावा Switchable ABS, Service Due Indicator और मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जा रही है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।